UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

256. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर में उर्वरक कारखाना स्थित है?

  • (A) बरेली
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) लखनऊ
  • (D) गोरखपुर

ADVERTISEMENT

257. उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जिले में भारत सरकार का निम्न में से कौन सा स्थान नहीं हैं?

  • (A) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज
  • (B) त्रिवेणी स्ट्रक्चरल
  • (C) भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेशर्स
  • (D) फाउण्ड्री फोर्ज

258. उत्तर प्रदेश में 'आयुध उपस्कर कारखाना' किस स्थान पर है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) हजरतपुर
  • (D) रेनूकूट

259. उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का संस्थान 'यूपिका' किस क्षेत्र में कार्य करता है?

  • (A) संगमरमर के सामान का निर्यात
  • (B) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
  • (C) चमड़ा उत्पादन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

260. वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु 'वस्त्र निर्माण केन्द्र' की स्थापना कहां की गई है?

  • (A) कानपुर
  • (B) आगरा
  • (C) मिर्जापुर
  • (D) मथुरा

261. ऊनी वस्त्रों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध मिल 'लाल इमली' प्रदेश के किस नगर में है?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) मोदीनगर
  • (C) लखनऊ
  • (D) कानपुर

ADVERTISEMENT

262. प्रदेश में जूट की मिलें कहां पर हैं?

  • (A) कानपुर व शहजनवा
  • (B) मेरठ व आगरा
  • (C) उन्नाव व मंसूरपुर
  • (D) बरेली व पीलीभीत

263. निम्नलिखित में से कौनसा संस्थान प्रदेश के कानपुर नगर में स्थित नहीं है?

  • (A) भारतीय चमड़ा रंगाई व जूता संस्थान
  • (B) फाउण्ड्री फोर्ज
  • (C) मॉडर्न बैकरीज
  • (D) हिन्दुस्तान, एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

264. निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान लखनऊ में स्थित नहीं है?

  • (A) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
  • (B) अपट्रान डिजिटल सिस्टम लिमिटेड
  • (C) स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड
  • (D) अपट्रान कैपिसिटर सिस्टम लिमिटेड

265. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर लकड़ी व फर्नीचर उद्योग का प्रमुख केन्द्र नहीं है?

  • (A) बरेली
  • (B) अलीगढ
  • (C) सहारनपुर
  • (D) गाजियाबाद

266. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस नगर में कांच का कारखाना नहीं है?

  • (A) मथुरा
  • (B) बहजोई
  • (C) फिरोजाबाद
  • (D) सासनी

267. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?

  • (A) मिर्जापुर-कालीन
  • (B) कन्नौज-इत्र व तेल
  • (C) मुरादाबाद-पीतल के बर्तन
  • (D) आगरा-चाकू व कैंची

ADVERTISEMENT

268. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?

  • (A) गोटॆ का काम-लखनऊ, वाराणसी
  • (B) ताले-अलीगढ
  • (C) पीतल की मूर्तियां-मथुरा
  • (D) बेंत व छड़ियां-वाराणसी

269. उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केन्द्रों में कौनसा नगर प्रथम स्थान पर है?

  • (A) मेरठ
  • (B) कानपुर
  • (C) बरेली
  • (D) आगरा

270. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) मेरठ
  • (B) आगरा
  • (C) कानपुर
  • (D) अलीगढ

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook