UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

211. प्रसिद्ध चंद्रिका देवी का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कानपुर
  • (C) ललितपुर
  • (D) गोरखपुर

ADVERTISEMENT

212. प्रसिद्ध संगीताचार्य तानसेन के गुरु कौन थे ?

  • (A) स्वामी रामानंद
  • (B) ठाकुर प्रसाद
  • (C) स्वामी हरिदास
  • (D) पं. जगन्नाथ

213. उत्तर प्रदेश के किस शासक ने प्रसिद्ध ख्याल राग का सृजन किया था ?

  • (A) वाजिद अली शाह
  • (B) सुल्तान हुसैन शर्की
  • (C) जहांगीर
  • (D) अकबर

214. हुमायूँ मस्जिद का कारीगर कौन था ?

  • (A) शिताब
  • (B) जाफरी
  • (C) रुकमुद्दीन अली
  • (D) अलमसूद

215. नाग-बिच्छू पूजा का रिवाज किस जनजाति में प्रचलित है ?

  • (A) थारू
  • (B) खरवार
  • (C) बुक्सा
  • (D) सभी जनजातियों में

216. लठमरवा भोज किस जनजाति में प्रचलित है ?

  • (A) बुक्सा
  • (B) खरवार
  • (C) थारू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

217. बजहर नामक त्यौहार किस जनजाति में लोकप्रिय है ?

  • (A) थारू
  • (B) बुक्सा
  • (C) खरवार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

218. उत्तर प्रदेश के किस जिले में राधास्वामी मत का प्रमुख केंद्र, दयालबाग स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) सहारनपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) मेरठ

219. शुक्रताल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) सहारनपुर
  • (C) फैजाबाद
  • (D) मुजफ्फरनगर

220. अकबर ने फतेहपुर सिकरी को अपनी राजधानी कब बनाया था ?

  • (A) 1885 ई. में
  • (B) 1560 ई. में
  • (C) 1574 ई. में
  • (D) 1505 ई. में

221. प्रसिद्ध गद्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी प्रदेश के किस जिले के रहने वाले थे ?

  • (A) मेरठ
  • (B) वाराणसी
  • (C) उन्नाव
  • (D) इलाहाबाद

222. प्रसिद्ध उपन्यासकार वृन्दावन लाल वर्मा उत्तर प्रदेश में कहाँ के रहने वाले थे ?

  • (A) झाँसी
  • (B) वाराणसी
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) उन्नाव

ADVERTISEMENT

223. उत्तर प्रदेश के किस आदिकवि ने प्रसिद्ध ग्रंथ रामायण की रचना की थी ?

  • (A) बाल्मीकि
  • (B) वेदव्यास
  • (C) कालिदास
  • (D) भवभूति

224. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कवि ने ब्रजभाषा में काव्य रचना नहीं की ?

  • (A) सूरदास
  • (B) बिहारी
  • (C) भारवि
  • (D) केशवदास

225. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर उर्दू के प्रसिद्ध शायर ग़ालिब का जन्म स्थान है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) गोरखपुर
  • (C) आगरा
  • (D) लखनऊ

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook