UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

166. विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) बहराइच
  • (D) वाराणसी

ADVERTISEMENT

167. उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त की नियुक्ति कब से की गई हैं ?

  • (A) 15 अक्टूबर 1977
  • (B) 14 सितंबर 1977
  • (C) 5 फरवरी 1977
  • (D) 10 जनवरी 1977

168. उत्तर प्रदेश में प्रथम विश्व विद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?

  • (A) मेरठ
  • (B) आगरा
  • (C) लखनऊ
  • (D) इलाहाबाद

169. निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा बड़ा स्थान है ?

  • (A) ईसाई
  • (B) सिख
  • (C) बौद्ध
  • (D) जैन

170. उत्तर प्रदेश में भारत कला भवन स्थित है ?

  • (A) इलाहाबाद में
  • (B) वाराणसी में
  • (C) मथुरा में
  • (D) आगरा में

171. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है ?

  • (A) पटसन
  • (B) लोहा एवं इस्पात
  • (C) चीनी
  • (D) चमड़ा

ADVERTISEMENT

172. उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग परियोजना का केंद्र स्थित है ?

  • (A) आगरा में
  • (B) लखनऊ में
  • (C) कानपुर में
  • (D) इलाहाबाद में

173. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) सोनभद्र
  • (D) ललितपुर

174. आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) जौनपुर
  • (B) सुल्तानपुर
  • (C) रायबरेली
  • (D) प्रतापगढ़

175. महर्षि वाल्मीकि आश्रम कहाँ पर स्थापित है ?

  • (A) श्रावस्ती में
  • (B) काल्पी में
  • (C) बिठूर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

176. भारतीय दलहन शोध संस्थान जहाँ स्थित है, वह जगह है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) फैजाबाद
  • (D) कानपुर

177. उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) सरयू
  • (C) गोमती
  • (D) यमुना

ADVERTISEMENT

178. उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को कौन से देश की सीमा स्पर्श करती है ?

  • (A) चीन
  • (B) बांग्ला देश
  • (C) नेपाल
  • (D) पाकिस्तान

179. केन नदी उत्तर में किस नदी से आकर मिलती है ?

  • (A) गंगा
  • (B) रामगंगा
  • (C) गोमती
  • (D) यमुना

180. बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस स्थान के निकट यमुना नदी से मिलती है ?

  • (A) बदायूं
  • (B) हमीरपुर
  • (C) आगरा
  • (D) पीलीभीत

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook