UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

106. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है ?

  • (A) चौसा
  • (B) सफेदा
  • (C) लंगड़ा
  • (D) दशहरी

ADVERTISEMENT

107. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?

  • (A) हथकरघा उद्योग
  • (B) सीमेंट उद्योग
  • (C) चीनी उद्योग
  • (D) सूती वस्त्र उद्योग

108. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है ?

  • (A) ललितपुर जिले में
  • (B) हमीपुर जिले में
  • (C) मिर्जापुर में
  • (D) झाँसी जिले में

109. उत्तर प्रदेश में सबसे बांध कौन-सा है ?

  • (A) मेजा
  • (B) राम गंगा
  • (C) रिहन्द
  • (D) माता-टीला

110. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान चित्रकूट में नहीं है ?

  • (A) जानकी कुण्ड
  • (B) चरणपादुका
  • (C) तपोवन
  • (D) क़ामन्दगिरि

111. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?

  • (A) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
  • (B) समशीतोष्ण मानसूनी
  • (C) शीतोष्ण कटिबन्धीय
  • (D) गर्म-शुष्क मानसूनी

ADVERTISEMENT

112. उत्तर प्रदेश में नॉलेज पार्क की स्थापना, जहाँ की गई है, वह जगह है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) वाराणसी
  • (C) नोएडा
  • (D) ग्रेटर नोएडा

113. निम्नलिखित जनजातियों में से किसकी संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है ?

  • (A) बनरावत
  • (B) थारू
  • (C) सहारिया
  • (D) धुरिया

114. उत्तर प्रदेश के किस शहर में महात्मा बुद्ध ने संघ में स्त्रियों की प्रवज्या की अनुमति दी थी ?

  • (A) श्रावस्ती
  • (B) सारनाथ
  • (C) संकिसा
  • (D) कारिपल्य

115. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है ?

  • (A) कौशाम्बी
  • (B) सारनाथ
  • (C) कुशीनगर
  • (D) देवी पाटन

116. उत्तर प्रदेश का नौचंदी मेला कहाँ पर लगता है ?

  • (A) आगरा
  • (B) मुजफ्फरनगर
  • (C) मेरठ
  • (D) लखनऊ

117. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक मेले किस स्थान पर लगते हैं ?

  • (A) मथुरा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) आगरा
  • (D) कानपुर

ADVERTISEMENT

118. उत्तर प्रदेश में स्थित बरसाना का होलिकोत्सव किस नाम से प्रसिद्ध है ?

  • (A) रंग-गुलाल होली
  • (B) डांडिया होली
  • (C) लठमार होली
  • (D) छड़ीमार होली

119. संत वारिस अलीशाह की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है ?

  • (A) अलीगढ़
  • (B) बाराबंकी
  • (C) लखनऊ
  • (D) मेरठ

120. कुंभ के बाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौन-सा है ?

  • (A) देवी पाटन मेला
  • (B) बटेश्वर मेला
  • (C) नौचंदी मेला
  • (D) मानेश्वर मेला

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook