UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

91. उत्तर प्रदेश में सैनिक कल्याण व पुर्नवास निदेशालय की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1970 में
  • (B) 1972 में
  • (C) 1975 में
  • (D) 1980 में

ADVERTISEMENT

92. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब लागू किया गया था ?

  • (A) 1 जुलाई 2001
  • (B) 1 जुलाई 2005
  • (C) 2 अक्टूबर 2001
  • (D) इनमें से कोई नहीं

93. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?

  • (A) बरेली
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मिर्जापुर
  • (D) मुरादाबाद

94. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) बरेली
  • (C) कानपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

95. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) लखनऊ
  • (D) नोएडा

96. उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ?

  • (A) धमार
  • (B) कव्वाली
  • (C) टप्पा
  • (D) बिरहा

ADVERTISEMENT

97. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी ?

  • (A) 1992 में
  • (B) 1993 में
  • (C) 1994 में
  • (D) 1955 में

98. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ?

  • (A) 1991 में
  • (B) 1994 में
  • (C) 1996 में
  • (D) 1999 में

99. उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है ?

  • (A) आलू
  • (B) दलहन
  • (C) गन्ना
  • (D) गेंहू

100. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है ?

  • (A) मथुरा में
  • (B) अलीगढ़ में
  • (C) नरौरा में
  • (D) सिंगरौली में

101. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) सोनभद्र
  • (D) ललितपुर

102. राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है ?

  • (A) अमेठी में
  • (B) रायबरेली में
  • (C) जगदीशपुर में
  • (D) जायस में

ADVERTISEMENT

103. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर है ?

  • (A) निचली गंगा नहर
  • (B) केन नहर
  • (C) शारदा नहर
  • (D) घाघरा नहर

104. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रिय कथक संस्थान स्थित है ?

  • (A) आगरा में
  • (B) वाराणसी में
  • (C) कानपुर में
  • (D) लखनऊ में

105. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या है ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 11
  • (D) 9

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook