UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

31. उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सीकरी
  • (B) फिरोजाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) अकबराबाद

ADVERTISEMENT

32. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?

  • (A) बरेली
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) सहारनपुर

33. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) रामपुर
  • (C) कानपुर
  • (D) इलाहाबाद

34. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?

  • (A) नोएडा व साहिबाबाद
  • (B) बरेली व रामपुर
  • (C) मंसूरपुर व नवाबगंज
  • (D) चुर्क व डल्ला

35. उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) हाथरस
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद

36. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?

  • (A) लखनऊ में
  • (B) गाजियाबाद में
  • (C) वाराणसी में
  • (D) कानपुर में

ADVERTISEMENT

37. उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?

  • (A) 12
  • (B) 15
  • (C) 13
  • (D) 18

38. उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?

  • (A) जिलाधीश
  • (B) कानूनगो
  • (C) तहसीलदार
  • (D) आयुक्त

39. उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

  • (A) राज्यपाल के
  • (B) विधान परिषद के
  • (C) मुख्यमंत्री के
  • (D) विधान सभा के

40. पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?

  • (A) 405
  • (B) 450
  • (C) 480
  • (D) 404

41. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?

  • (A) श्रावस्ती
  • (B) सारनाथ
  • (C) कुशीनगर
  • (D) गढ़मुक्तेश्वर

42. प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) देवगढ़
  • (B) कुशीनगर
  • (C) वाराणसी
  • (D) सोरों

ADVERTISEMENT

43. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) बाबर

44. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) छपेली
  • (B) नौटंकी
  • (C) करमा
  • (D) चौनफुल

45. उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?

  • (A) जागर नृत्य
  • (B) घरकरही नाच
  • (C) सयना नृत्य
  • (D) पाई डण्डा

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook