UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

241. मेरठ जिले में कृषि उपकरणों का प्रमुख केंद्र कौन सा है ?

  • (A) मवाना
  • (B) बड़ौत
  • (C) दौराल
  • (D) मोदीनगर

ADVERTISEMENT

242. भारत में गन्ना उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

243. उत्तर प्रदेश मिर्जापुर नगर किस हस्तशिल्प उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) चिकन
  • (B) पीतल के बर्तन
  • (C) सिल्क
  • (D) कालीन

244. उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद नगर किस उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?

  • (A) चूड़ी उद्योग
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) पोटरी उद्योग
  • (D) चमड़ा उद्योग

245. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) गाजियाबाद
  • (B) झाँसी
  • (C) मथुरा
  • (D) कानपुर

246. तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) झाँसी
  • (C) मथुरा
  • (D) गोरखपुर

ADVERTISEMENT

247. कृत्रिम अंग निर्माण निगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) आगरा

248. उत्तर प्रदेश के किस नगर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिनिटेड स्थित है ?

  • (A) जगदीशपुर
  • (B) कानपुर
  • (C) झाँसी
  • (D) वाराणसी

249. ट्रांसफार्मर फैक्ट्री प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) गजियाबाद
  • (C) झाँसी
  • (D) चुर्क

250. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) महावीर स्वामी अभयारण्य
  • (B) रानीपुर अभयारण्य
  • (C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (D) हस्तिनापुर अभयारण्य

251. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) कैमूर अभयारण्य
  • (B) चंद्रप्रभा अभयारण्य
  • (C) हस्तिनापुर अभयारण्य
  • (D) महावीर स्वामी अभयारण्य

252. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?

  • (A) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (B) रानीपुर अभयारण्य
  • (C) किशनपुर अभयारण्य
  • (D) चंद्रप्रभा अभयारण्य

ADVERTISEMENT

253. निम्नलिखित में कौन सा नगर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) वाराणसी
  • (C) फर्रुखाबाद
  • (D) कानपुर

254. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है ?

  • (A) प्रयाग
  • (B) कन्नौज
  • (C) गाजीपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. निम्नलिखित में से गलत जोड़ा बताइए।

  • (A) सिगरेट उद्योग-आगरा
  • (B) चीनी मिट्टी के बर्तन-खुर्जा
  • (C) टाॅर्च उद्योग-लखनऊ
  • (D) खाद उद्योग-गोरखपुर

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook