UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK
उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
286. उत्तर प्रदेश के इनमें से कौन से नगर 'ग्राण्ट ट्रंक रोड' पर स्थित है?
- (A) अलीगढ
- (B) इलाहाबाद
- (C) चित्रकुट
- (D) हमीरपुर
ADVERTISEMENT
287. देश की सबसे लम्बी सड़क राजमार्ग संख्या 7 उत्तर प्रदेश के किस नगर से शुरू होती है?
- (A) वाराणसी
- (B) इलाहाबाद
- (C) लखनऊ
- (D) आगरा
288. इनमें से कौनसा प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
- (A) बिहार
- (B) पंजाब
- (C) राजस्थान
- (D) हरियाणा
289. प्रदेश में भारतीय रेलवे के किस जोन (Zone) का सर्वाधिक विस्तार है ?
- (A) उत्तर-पूर्वी रेलवे
- (B) उत्तर रेलवे
- (C) मध्य रेलवे
- (D) पश्चिम रेलवे
290. बमरौली हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
- (A) बाराबंकी
- (B) बरेली
- (C) इलाहाबाद
- (D) वाराणसी
291. उत्तर प्रदेश की निम्न में से कौन सी रेलगाड़ियां लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलती हैं?
- (A) गोमती एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस
- (B) महानगरी एक्सप्रेस, पुष्कर एक्सप्रेस
- (C) गोमती एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस
- (D) मरुधर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस
ADVERTISEMENT
292. अमौसी हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
- (A) वाराणसी
- (B) आगरा
- (C) इलाहाबाद
- (D) लखनऊ
293. उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के निम्नलिखित जोड़ों में कौन सा गलत है?
- (A) बावतपुर-आगरा
- (B) बमरौली-इलाहाबाद
- (C) अमौसी-लखनऊ
- (D) चकेरी-कानपुर
294. उत्तर प्रदेश ने अपने घरेलू व्यवसायिक उड़ान क शुभारम्भ कब किया?
- (A) 23 अप्रैल, 1995
- (B) 15 मई, 1995
- (C) 3 जनवरी, 1995
- (D) 23 जून, 1995
295. उत्तर प्रदेश में दूरसंचार का आरम्भ कब हुआ?
- (A) मार्च, 1890
- (B) जून, 1910
- (C) अप्रैल, 1877
- (D) मार्च, 1854
296. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा सही है?
- (A) खेरिया-लखनऊ
- (B) अमौसी-आगरा
- (C) चकेरी-कानपुर
- (D) बावतपुर-इलाहाबाद
297. 'इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज' प्रदेश के निम्नलिखित में से किन नगरों में है?
- (A) लखनऊ-वाराणसी
- (B) आगरा-अलीगढ
- (C) नैनी (इलाहबाद)- रायबरेली
- (D) कानपुर-गोरखपुर
ADVERTISEMENT
298. उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?
- (A) वायु परिवहन
- (B) सड़क परिवहन
- (C) रेल परिवहन
- (D) जल परिवहन
299. एयर फोर्स ट्रपल स्कूल' उत्तर प्रदेश में कहां है?
- (A) गोरखपुर
- (B) मेरठ
- (C) इलाहाबाद
- (D) आगरा
300. निम्नलिखित में से किन नगरों के मध्य 'टेलीग्राफ' द्वारा सर्वप्रथम संदेश भेजकर प्रदेश में दूर संचार सेवा का आरंभ हुआ?
- (A) बरेली और दिल्ली
- (B) आगरा और कलकत्ता
- (C) आगरा और जयपुर
- (D) झांसी और इन्दौर
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook