UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

301. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहन की व्यवस्था है?

  • (A) गंगा-यमुना
  • (B) गंगा-घाघरा
  • (C) घाघरा-गोमती
  • (D) इनमें से सभी

ADVERTISEMENT

302. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?

  • (A) जनवरी, 1960
  • (B) दिसम्बर, 1950
  • (C) फरवरी, 1956
  • (D) फरवरी, 1955

303. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर नेत्रहीनों का विद्यालयों नहीं है?

  • (A) आगरा
  • (B) गोरखपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) बांदा

304. उत्तर प्रदेश के किन दो नगरों में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिए विद्यालय स्थित है?

  • (A) बरेली व मुरादाबाद
  • (B) बनारस व आगरा
  • (C) लखनऊ व इलाहाबाद
  • (D) मेरठ व झांसी

305. उत्तर प्रदेश में वृद्ध व अशक्त महिलाओं व पुरुषों के लिए निम्नलिखित जिलों में से किसमें 'आवासीय गृह' की व्यवस्था है?

  • (A) वाराणसी
  • (B) लखनऊ
  • (C) दोनों में
  • (D) किसी में नहीं

306. उत्तर प्रदेश में 'भिक्षावृति प्रतिरोध अधिनियम' कब लागू किया गया?

  • (A) 1975
  • (B) 1980
  • (C) 1978
  • (D) 1985

ADVERTISEMENT

307. उत्तर प्रदेश में 'भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम लि.' की स्थापना कब हुई?

  • (A) 15 अगस्त, 1995 में
  • (B) 15 अगस्त, 1988 में
  • (C) 15 अगस्त, 1982 में
  • (D) 15 अगस्त, 1989 में

308. उत्तर प्रदेश में 'महिला कल्याण निगम लि.' की स्थापना कब की गई?

  • (A) मार्च, 1988 में
  • (B) मार्च, 1972 में
  • (C) मार्च, 1985 में
  • (D) मार्च, 1975 में

309. उत्तर प्रदेश में विधवा से विवाह करने पर 'दम्पति को पुरस्कार' देने की योजना कब से चलाई गई?

  • (A) 1995-96 से
  • (B) 1990-91 से
  • (C) 1993-94 से
  • (D) 1991-92 से

310. उत्तर प्रदेश में दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को 'आर्थिक सहायता' देने हेतु योजना का आरम्भ कब हुआ?

  • (A) 1994-95 से
  • (B) 1980-81 से
  • (C) 1990-91 से
  • (D) 1992-93 से

311. उत्तर प्रदेश में 0 से 6 वर्ष की आयु के निराश्रित व परित्यक्त बच्चों को आश्रय देने हेतु 'पोषण गृह' किस नगर में है?

  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) वाराणसी
  • (D) कानपुर

312. उत्तर प्रदेश के 'शिशु-सदनों' में कितने वर्ष के बच्चों को रखा जाता है?

  • (A) 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक
  • (B) 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक
  • (C) 6 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक
  • (D) जन्म से लेकर 6 वर्ष तक

ADVERTISEMENT

313. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कहां पर शिशु-सदन नहीं है?

  • (A) मुजफ्फरनगर
  • (B) जौनपुर
  • (C) आगरा
  • (D) इलाहाबाद

314. 'रिवाल्विंग फण्ड फाउण्डेशन' की व्यवस्था किस प्रकार की महिलाओं के लिए की गई है?

  • (A) दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए
  • (B) तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए
  • (C) विधवा मुस्लिम महिलाओं के लिए
  • (D) वृद्ध व अशक्त महिलाओं के लिए

315. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में '14 नवम्बर' किस रूप में मनाया जाता है?

  • (A) स्वतंत्रता दिवस
  • (B) नारी दिवस
  • (C) मजदूर दिवस
  • (D) बाल दिवस

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook