UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

271. उत्तर प्रदेश के नगरों में से कैंची व खेल के सामान के निर्माण कार्य में कौनसा नगर आगे है?

  • (A) मेरठ
  • (B) मुरादाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ

ADVERTISEMENT

272. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) कांच उद्योग
  • (B) पीतल के बर्तन उद्योग
  • (C) कैंची उद्योग
  • (D) जरी उद्योग

273. नक्काशीदार लकड़ी का सामान उत्तर प्रदेश के किस नगर का प्रमुख हस्तशिल्प उद्योग है?

  • (A) कानपुर
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) आगरा

274. संगमरमर के सामान के लिए उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला प्रसिद्ध है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) आगरा
  • (D) मिर्जापुर

275. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर चीनी मिल नहीं है?

  • (A) मवाना
  • (B) हस्तिनापुर
  • (C) दौराला
  • (D) बागपत

276. उत्तर प्रदेश के किस जिले में पान मसाले का उत्पादन प्रमुख रूप से होता है?

  • (A) गाजियाबाद
  • (B) बरेली
  • (C) मुरादाबाद
  • (D) कानपुर

ADVERTISEMENT

277. B रुधिर वर्ग के रोगीं को किन वर्गों के दाताओं को रक्त दे सकते है?

  • (A) O एवं B
  • (B) A एवं AB
  • (C) B एवं AB
  • (D) O एवं AB

278. पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो सन्तानें कौनसे वर्ग की होंगी?

  • (A) केवल A
  • (B) केवल AB
  • (C) केवल O
  • (D) चारों

279. खच्चर किसकी वर्णसंकर संतान होता है?

  • (A) गाय और बैल की
  • (B) नर व मादा गधों की
  • (C) घोड़ी और गधे की
  • (D) नर व मादा घोड़ों की

280. इनमें कौनसा लक्षण लिंग-सहलग्न नहीं है?

  • (A) हीमोफिलिया
  • (B) वर्णान्धता
  • (C) सिकिल ऐनिमिया
  • (D) ये सब

281. यदि एक रंजकहीन पुरुष सामान्य स्त्री से विवाह करता है और इनकी संतानें आधी सामान्य व आधी रंजकहीन होती है तो स्त्री है?

  • (A) होमोजाइगस अप्रबल
  • (B) हिटरोजाइगस सामान्य
  • (C) होमोजाइगस सामान्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

282. दूत- आर.एन.ए. में अनुलेखित आनुवंशिक सूचना का प्रोटीन के रूप में अनुवाद होता है?

  • (A) राइबोसोम पर
  • (B) लाइसोसोम पर
  • (C) सेंट्रीओल पर
  • (D) इनमें से कोई नही

ADVERTISEMENT

283. उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?

  • (A) वायु परिवहन
  • (B) सड़क परिवहन
  • (C) रेल परिवहन
  • (D) जल परिवहन

284. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ग्राण्ट ट्रंक रोड' के अन्तर्गत नहीं आता है?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) अलीगढ
  • (D) इलाहाबाद

285. उत्तर प्रदेश राजकीय बसों को 'राज्य सड़क परिवहन निगम' के अन्तर्गत कब किया गया?

  • (A) 1 जून, 1972
  • (B) 22 मई, 1974
  • (C) 5 अप्रैल, 1990
  • (D) 1 जून, 1982

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook