Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
346. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?
- (A) Ctrl + F4
- (B) Ctrl + Shift + F4
- (C) Alt + F4
- (D) Win + F4
ADVERTISEMENT
347. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?
- (A) सिस्टम ट्रे
- (B) टास्क बार
- (C) मेन्यू बार
- (D) क्विक लॉन्च टूलबार
348. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?
- (A) NTFS
- (B) exFAT
- (C) FAT8
- (D) FAT32
349. 'कम्प्यूटर का जनक' किसे कहा जाता है ?
- (A) लॉर्ड वैलिंगटन
- (B) जैक किलबी
- (C) बिल गेट्स
- (D) चार्ल्स बैबेज
350. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
- (A) हरमन होलोरिथ
- (B) चार्ल्स बैबेज
- (C) ब्लेज पास्कल
- (D) वॉन न्यूमान
351. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
- (A) हरमन होलोरिथ
- (B) चार्ल्स बैबेज
- (C) ब्लेज पास्कल
- (D) विलियम बुरोस
ADVERTISEMENT
352. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार कब हुआ ?
- (A) 1946 ई. में
- (B) 1950 ई. में
- (C) 1960 ई. में
- (D) 1965 ई. में
353. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) हार्डवेयर
- (C) फर्मवेयर
- (D) ह्यूमनवेयर
354. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दज) सामग्री को कहा जाता है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) हार्डवेयर
- (C) नेटवर्क
- (D) फर्मवेयर
355. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ?
- (A) प्रिन्टर
- (B) कुंजी पटल
- (C) सी. पी. यू.
- (D) हार्ड डिस्क
356. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?
- (A) स्मृति
- (B) कुंजी
- (C) सी. पी. यू.
- (D) हार्ड डिस्क
357. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है ?
- (A) सी. पी. यू.
- (B) की -बोर्ड
- (C) डिस्क
- (D) प्रिंटर
ADVERTISEMENT
358. माइक्रो प्रोसेसर के आविष्कारक का नाम है/हैं ?
- (A) रॉबर्ट नोयस
- (B) गार्डन मूर
- (C) a एवं b दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
359. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
- (A) चार्ल्स बैबेज ने
- (B) जे. एस. किल्बी ने
- (C) सी. वी. रमन ने
- (D) रॉबर्ट नायक ने
360. संगणकों (Computers) में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?
- (A) सिलिकन के
- (B) लेड के
- (C) क्रोमियम के
- (D) सोने के
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook