Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
376. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है ?
- (A) व्यावसायिक कार्य
- (B) ग्राफिक कार्य
- (C) वैज्ञानिक कार्य
- (D) इनमें कोई नहीं
ADVERTISEMENT
377. एक पेन ड्राइव (Pen Drive) है ?
- (A) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक
- (B) एक चुंबकीय भंडारण एकक
- (C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक
- (D) इनमें से कोई नहीं
378. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?
- (A) FORTRAN
- (B) PASCAL
- (C) COBOL
- (D) BASIC
379. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?
- (A) FORTRAN
- (B) PASCAL
- (C) COBOL
- (D) C++
380. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ?
- (A) FORTRAN
- (B) COBOL
- (C) PASCAL
- (D) C++
381. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नींव का पत्थर' कहा जाता है ?
- (A) C++
- (B) BASIC
- (C) COBOL
- (D) इनमें कोई नहीं
ADVERTISEMENT
382. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) BASIC
- (B) FORTRAN
- (C) COBOL
- (D) PASCAL
383. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?
- (A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
- (B) वैज्ञानिक गणना हेतु
- (C) बच्चों को सिखाने हेतु
- (D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
384. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है ?
- (A) अमरीकन भाषा
- (B) मशीनी भाषा
- (C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा
- (D) इनमें कोई नहीं
385. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?
- (A) इलेक्ट्रॉनिक मेल
- (B) इलेक्ट्रिक मेल
- (C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
386. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है ?
- (A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
- (B) BASIC
- (C) कोई भी भाषा
- (D) इनमें कोई नहीं
387. कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?
- (A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
- (B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
- (C) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप
- (D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक
ADVERTISEMENT
388. विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
- (A) एप्पल द्वारा
- (B) IBM द्वारा
- (C) विप्रो द्वारा
- (D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
389. ओरेकल (Oracle) है ?
- (A) एक प्रचालन तंत्र
- (B) शब्द संसाधाक सॉफ्टवेयर
- (C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
- (D) उपर्युक्त कोई नहीं
390. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
- (A) पेजमेकर
- (B) वर्ड स्टार
- (C) एम.एस. वर्ड
- (D) उपर्युक्त में सभी
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook