Internet GK In Hindi - Basics of Internet MCQ - Internet GK Questions
Internet के बारे में कितना जानते हैं आप, यहां पढ़ें, इंटरनेट से सम्बन्ध्ति 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर: - Internet Question and Answers in Hindi
Samanya GyanTop General Knowledge Questions About Internet
- इंटरनेट किस देश में बना था ❓
- दुनिया का सबसे पहला नेटवर्क कौन सा है ❓
- इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ❓
- इंटरनेट का छोटा शब्द क्या है ❓
- भारत में इंटरनेट का जनक कौन है ❓
- भारत में इंटरनेट कब आया था ❓
- इंटरनेट के पिता का क्या नाम था ❓
- इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी ❓
- इंटरनेट स्पीड में कौन सा देश प्रथम है ❓
- भारत की नेट स्पीड कितनी है ❓
उत्तर ➡ इंटरनेट का प्रोटोटाइप, जैसा कि हम आज जानते हैं , संयुक्त राज्य अमेरिका में 50 साल से भी पहले शीत युद्ध के दौरान एक सरकारी हथियार के रूप में अस्तित्व में आया था, जब वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने इसका उपयोग डेटा साझा करने और आपस में संवाद करने के लिए किया था।
उत्तर ➡ विश्व का पहला कंप्यूटर नेटवर्क ARPANET (एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क) है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर 1969 को हुई थी।
उत्तर ➡ इंटरनेट का पूरा नाम इंटरकनेक्टेड नेटवर्क है।
उत्तर ➡ साइबरस्पेस. नेट (अनौपचारिक) वेब (अनौपचारिक) वर्ल्ड वाइड वेब।
उत्तर ➡ ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है। भारत में इंटरनेट की शुरुआत और उसे विकसित करने में उनका अहम योगदान था।
उत्तर ➡ भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी और यह केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए उपलब्ध था। इंटरनेट तक आम जनता की पहुंच 15 अगस्त 1995 को शुरू हुई, और 2020 तक 718.74 मिलियन सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं जिनमें 54.29% आबादी शामिल है।
उत्तर ➡ विंट सर्फ़, रॉबर्ट ई क्हान के साथ-साथ इंटरनेट के पिता के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें 1997 में अमेरिकी प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया था।
उत्तर ➡ 1 जनवरी 1983 को ARPANET और डिफेंस डेटा नेटवर्क आधिकारिक तौर पर TCP/IP मानक में बदल गए, जिससे इंटरनेट का जन्म हुआ। सभी नेटवर्क अब एक सार्वभौमिक भाषा से जुड़े हो सकते हैं।
उत्तर ➡ नॉर्वे, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर दुनिया में सबसे तेज़ औसत मोबाइल इंटरनेट कनेक्शनों का दावा करते हैं। इन देशों ने सितंबर, 2022 तक 120 एमबीपीएस से अधिक की औसत स्पीड दर्ज की है। इनमें नॉर्वे सबसे आगे था, जिसमें 126.94 एमबीपीएस की औसत कनेक्शन स्पीड दर्ज की।
उत्तर ➡ जनवरी 2024 में भारत की औसत डाउनलोड स्पीड 99.03 Mbps थी।
Computer Internet Gk Question Answer in Hindi | सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न | computer internet gk in hindi | Internet question answer
- ARPA क्या है ?
- Clam win क्या है ?
- Orkut है एक ?
- आउटलुक एक्सप्रेस है ?
- आरपर्नेट है ?
- टरनेट एक्स्प्लोरर जैसे प्रोग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते हैं ?
- इन्टरनेट का प्रोटोकॉल है ?
- ऐसा इंट्रनेट जिसका उपयोग संस्था के बाहर के लोग आंशिक तौर पर अनुमति लेकर कर सकते हैं, क्या कहलाता है ?
- ऐसी युक्ति जो आंकड़ो को आवेगों में परिवर्तित करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कम्प्यूटर को और कम्प्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन पर सम्प्रेषित करती है, वह है ?
- ऐसे वायरस जो वैध प्रोग्राम की तरह होते हैं और कुछ काम करते हैं और डाटा की क्षति होती है, उसे क्या कहते है ?
- वेब अस्तित्व में आया ?
- Bluetooth Technology संभव बनाती है ?
- इंटरनेट का बीज बोने वाला पहला नेटवर्क था ?
- किस देश में सर्वाधिक इन्टरनेट उपयोगकर्ता हैं ?
- सूचना राजपथ (Information Highway) किसे कहते है ?
- यू-ट्यूब पर पहला वीडियो किसने पोस्ट किया था ?
- किसी बाहरी संस्था को इंटरनल वेब पेजों को एक्सेस करने देना हो, तो प्रयोग होता है ?
- वेब पर जानकारी देखने के लिए आपके पास अवश्य होना चाहिए एक ?
- ई-मेल का आविष्कार किसने किया ?
- ई-मेल का गठन किसने किया था ?
- G-mail द्वारा भजी जा सकने वाली एक फाइल की अधिकतम क्षमता क्या है ?
- ई-कामर्स क्या है ?
- कौन-सा प्रोटोकॉल e-mail server से email डाउनलोड करने की अनुमति देता है ?
- जंक ई-मेल को कहा जाता है ?
- स्ट्रीमिंग है ?
- स्मार्ट कार्ड है ?
- इंटरनेट यूज करता है ?
- कौन से तकनीक आपको इंटरनेट पर किसी के साथ मौखिक रूप से बात करने के लिए अनुमति देता है ?
- किस टैग से युक्त वस्तुओं का इलेक्ट्रानिक माध्यम से ट्रैक किया जा सकता है ?
- वेब साइटों के देखने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं ?
- इन्टरनेट पर किए जानेवाले कार्य को कहते हैं
- कंप्यूटर व टेलीफोन लाइन्स के मध्य संचार जोड़ने की प्रणाली कहलाती है ?
- किस नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते है ?
- Digilocker में अधिकतम कितने साइज़ का Document Upload कर सकते है ?
- Internetworking के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है ?
- एक LAN को दूसरी LAN के साथ किसके द्वारा जोड़ा जाता है ?
- किसी भी वेबसाइट्स को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने को क्या कहा जाता है ?
- ऐसेडिवाइस जिनका प्रयोग टेलीकम्यूनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांस्मिट करने के लिए किया जाता है ?
- PAN का एक उदाहरण है ?
- भारत में इंटरनेट किसके माध्यम सेशुरू हुई थी ?
- भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई ?
- वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई ?
- गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है ?
- फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot Mail ) के जन्मदाता कौन हैं ?
- किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है ?
- इंटरनेट का आरंभ 1969 में किस विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET– Advanced Research Project Agency Net) द्वारा किया गया ?
- इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है ?
- भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं ?
- भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है ?
- कैरियर सलाह से सम्बनिधत हिन्दी की पहली वेबसाइट कौन-सी है ?
- ई-कोर्ट (E-Court) की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है ?
- आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है ?
- कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है ?
- प्रथम कम्प्यूटर गेम कौन सा था ?
- सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज(Windows) सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था ?
- जाने माने सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संसथापक कौन थे ?
- इंटरनेट में प्रयुक्त (www) का पूरा रूप क्या है ?
- इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं ?
- देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है ?
- बर्ल्ड वाइड बेव (www) के आविष्कारक कौन हैं ?
उत्तर - अमेरिका रक्षा विभाग जिसने इंटरनेट की स्थापना की
उत्तर - रीयल टाइम वायरस
उत्तर - सोशल नेट्वर्किंग साईट
उत्तर - E-mail Client
उत्तर - विश्व का पहला वेन
उत्तर - वेब ब्राउसर
उत्तर - TCP/IP
उत्तर - एक्स्ट्रानेट
उत्तर - मॉडेम
उत्तर - ट्रोन्जस
उत्तर - अमेरिका में
उत्तर - वायरलेस डाटा ट्रांसफर
उत्तर - ARPANET
उत्तर - China/चीन
उत्तर - इंटरनेट को
उत्तर - जावेद करीम
उत्तर - एक्स्ट्रानेट
उत्तर - Web browser/वेब ब्राउजर
उत्तर - VA Shiva Ayyadurai वि ए शिवा अय्यादुराई
उत्तर - रे टॉमलिन्सन
उत्तर - 25 MB
उत्तर - इन्टरेनेट पर सामान और सर्विस की खरीद और बिक्री
उत्तर - POP3
उत्तर - स्पैम
उत्तर - डाटा ट्रांसफर करने की एक तकनीक
उत्तर - माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
उत्तर - पैकेट स्विचिंग
उत्तर - VoIP
उत्तर - जीपीएस
उत्तर - ब्राउजर
उत्तर - सर्फिग
उत्तर - टेली कम्यूनिकेशन
उत्तर - रिंग
उत्तर - 10 MB
उत्तर - TCP/IP
उत्तर - Bridge
उत्तर - Web Hosting
उत्तर - Modem
उत्तर - Bluetooth
उत्तर - VSNL
उत्तर - भारतीय जनता पार्टी (BJP)
उत्तर - सिकिकम
उत्तर - इंटरनेट सर्च इंजन
उत्तर - सबीर भाटिया
उत्तर - ई-कॉमर्स में
उत्तर - अमेरिकी रक्षा विभाग
उत्तर - मोजेक (MOSAIC)
उत्तर - विदेश संचार निगम लि. (VDNL)
उत्तर - सत्यम इंफो वे
उत्तर - कैरियर सलाह डॉट कॉम
उत्तर - दिल्ली उच्च न्यायालय
उत्तर - गुजरात
उत्तर - लेडी एडा लवलेस
उत्तर - स्पेसवार (प्रोग्रामर- स्टीव रसल)
उत्तर - 10 नवंबर 1983
उत्तर - डेविड फॉलो एंड जेरी यांग (David Filo & Jerry Yang)
उत्तर - वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
उत्तर - राइडिंग द बुलेट
उत्तर - कटक ( ओडिशा )
उत्तर - टिम वर्नर्स-ली