Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

331. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

  • (A) गूगल प्लस
  • (B) फेसबुक
  • (C) ऑरकुट
  • (D) जीमेल

ADVERTISEMENT

332. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?

  • (A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
  • (B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
  • (C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
  • (D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

333. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?

  • (A) F1
  • (B) F2
  • (C) F3
  • (D) F6

334. डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?

  • (A) Windows Key + E
  • (B) Windows Key + W
  • (C) Windows Key + D
  • (D) Ctrl + O

335. विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?

  • (A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए
  • (B) शटडाउन
  • (C) रिस्टार्ट
  • (D) लॉग ऑफ़

336. रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?

  • (A) Ctrl + Alt + Del
  • (B) Ctrl + B + T
  • (C) Ctrl + C
  • (D) Ctrl + X

ADVERTISEMENT

337. स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?

  • (A) Window Logo
  • (B) Window Logo + @
  • (C) Window Logo + M
  • (D) Window Logo + F

338. विंडोज में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है ?

  • (A) Lifting
  • (B) Dragging
  • (C) Double Clicking
  • (D) Clicking

339. विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है ?

  • (A) Alt + Tab
  • (B) Ctrl + Tab
  • (C) Shift + Tab
  • (D) Shift + Alt

340. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

  • (A) React OS
  • (B) Ubuntu
  • (C) Free BSD
  • (D) Windows 7

341. Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?

  • (A) 2012
  • (B) 2014
  • (C) 2015
  • (D) 2013

342. Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?

  • (A) Final Fantasy
  • (B) Table
  • (C) Halo
  • (D) Destiny

ADVERTISEMENT

343. Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?

  • (A) Windows AP
  • (B) Windows NET
  • (C) Windows NT
  • (D) Windows 9X

344. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?

  • (A) Super Internet Explorer Pro
  • (B) Opera
  • (C) Edge
  • (D) Cortana

345. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?

  • (A) Explorer
  • (B) Office
  • (C) Control Panel
  • (D) Accessories

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook