Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

1021. मल्टी प्रोग्रामिंग इनमें से कौन सी पीढ़ी का कंप्यूटर में शुरू किया गया था ?

  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

ADVERTISEMENT

1022. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके के द्वारा करते हैं ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) इनपुट-आउटपुट यूनिट
  • (D) सी पी यू

1023. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को इनमें से क्या कहते हैं ?

  • (A) इनपुट
  • (B) कैलक्युलेशन्स
  • (C) एल्गोरिथ्म
  • (D) आउटपुट

1024. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करने का कार्य करती है ?

  • (A) इनपुट डिवाइस
  • (B) प्रोटेक्टर
  • (C) प्रोसेसर
  • (D) प्रोग्राम

1025. प्रोसेसर के इनमें से तीन मुख्य भाग क्या है ?

  • (A) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) कोई नहीं इनमें से

1026. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए इनमें से किसका प्रयुक्त किया जाता है ?

  • (A) Shift + A
  • (B) Ctrl + N
  • (C) Ctrl + H
  • (D) Ctrl + A

ADVERTISEMENT

1027. लगभग 40 हज़ार माइक्रो कंप्यूटरजितनी कार्य करने की क्षमता रखने वाले सुपर कंप्यूटर की गति को क्या कहते है ?

  • (A) यहोफ्लॉप
  • (B) टेक्स्टफ्लॉप
  • (C) मेगाफ्लॉप
  • (D) सभी

1028. दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस वर्ष बनाया गया था ?

  • (A) 1978
  • (B) 1976
  • (C) 1979
  • (D) 1975

1029. पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस देश की रिसर्च कंपनी क्रे क्रे ने बनाया था ?

  • (A) चीन
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) अमेरिका
  • (D) जापान

1030. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर 1 सेकंड में शतरंज की 20 करोड़ चाल सोच सकता है?

  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) माइक्रो कंप्यूटर
  • (D) डीप ब्लू कंप्यूटर

1031. इनमे से कौन सा कंप्यूटर वर्ल्ड का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था ?

  • (A) क्रे. क्रे. 1
  • (B) टी-3ए
  • (C) एनीयक
  • (D) प्रत्युष

1032. इन्टनेट पर प्रकशित होने वाले पहला भारतीय समाचार पत्र कौन सा था ?

  • (A) देनिक भास्कर
  • (B) पत्र द हिन्दू
  • (C) नवभारत टाइम्स
  • (D) देनिक जागरण

ADVERTISEMENT

1033. इन्टरनेट पर जानकारी खोजने के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्क को किस यूनिवर्सिटी ने बनाया था ?

  • (A) कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  • (B) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
  • (C) जापान यूनिवर्सिटी
  • (D) मैकगिल यूनिवर्सिटी

1034. पर्सनल कंप्यूटर पर सबसे पहले पुस्तक किसने लिखी थी ?

  • (A) टेड नेल्सन
  • (B) जेम्स केल्विन
  • (C) अलीना काफ्फ
  • (D) चार्ल्स बेब्स

1035. कंप्यूटर पर पुस्तक “सोल ऑफ़ द मशीन” लिखने वाले लेखक टेस्सी किडर को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) पुलित्जर अवार्ड
  • (B) अमेरिका रतन अवार्ड
  • (C) फाल्के अवार्ड
  • (D) ऑस्कर अवार्ड

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook