Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

961. नइनमें से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?

  • (A) याहू
  • (B) हॉटमेल
  • (C) रेडिफमेल
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

962. इनमें से, सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) चार्ल्स बैबेज
  • (C) जोसेफ मेरी
  • (D) कोई नहीं इनमें से

963. इनमें से, बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?

  • (A) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
  • (B) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
  • (C) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
  • (D) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

964. इनमें से, सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) जोसेफ मेरी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) कोई नहीं इनमें से

965. इनमें से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

966. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?

  • (A) बाइट सिस्टम
  • (B) कोडिंग सिस्टम
  • (C) अल्फा सिस्टम
  • (D) नंबर सिस्टम

ADVERTISEMENT

967. इनमें से कौन सा एक प्रोग्राम है, जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?

  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) यूटिलिटी
  • (C) ऍप्लिकेशन
  • (D) नेटवर्क

968. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को भाषा में बदलने का कार्य कौन करता है ?

  • (A) असेम्बलर
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) कम्पाइलर
  • (D) इंटरप्रिंटर

969. इनमें से, IMAC एक प्रकार का है ?

  • (A) प्रोग्राम
  • (B) मशीन
  • (C) प्रोसेसर
  • (D) रजिस्टर

970. इनमें से, किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है ?

  • (A) Android
  • (B) Dual Core
  • (C) i7
  • (D) Celeron

971. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की, तकनीक या सुविधा को इनमें से क्या कहा जाता है ?

  • (A) इंटरकॉम
  • (B) इंटरफेस
  • (C) इंटरनेट
  • (D) ईप्रोम

972. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?

  • (A) ब्लॉक ऑपरेशन
  • (B) क्लिप आर्ट
  • (C) कट एवं पेस्ट
  • (D) सर्च एवं रिप्लेस

ADVERTISEMENT

973. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसको इनमें से क्या कहते हैं ?

  • (A) बग
  • (B) प्रोग्रामिंग एरर
  • (C) बाइट
  • (D) यूनिट प्रॉब्लम

974. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किस में मापते हैं ?

  • (A) बिट
  • (B) फाइल
  • (C) बाइट
  • (D) मेगाबाइट

975. इनमें से कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच के अंतर को समझ सकती है ?

  • (A) इनपुट डिवाइस
  • (B) माइक्रो प्रोसैसर
  • (C) मेमोरी
  • (D) आउटपुट डिवाइस

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook