Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

991. जब PC पर हम किसी भी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, उस समय डॉक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर होता है ?

  • (A) RAM
  • (B) CD-ROM
  • (C) CPU
  • (D) ROM

ADVERTISEMENT

992. इनमें से कौन से प्रोग्राम को चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?

  • (A) फ्लोचार्ट
  • (B) हल चार्ट
  • (C) मिक्स चार्ट
  • (D) चार्ट

993. इनमें से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?

  • (A) BASIC
  • (B) FORTRAN
  • (C) COBOL
  • (D) PASCAL

994. इनमें से, विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?

  • (A) F1
  • (B) F2
  • (C) F3
  • (D) F6

995. इनमें से, Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?

  • (A) 2012
  • (B) 2014
  • (C) 2015
  • (D) 2013

996. इनमें से, Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?

  • (A) Halo
  • (B) Destiny
  • (C) Final Fantasy
  • (D) Table

ADVERTISEMENT

997. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function इनमें से क्या है ?

  • (A) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (B) डेटा डिलीट करता है
  • (C) इनवाइस बनाता है
  • (D) कोई नहीं इनमें से

998. किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होती है ?

  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) कोई नहीं इनमें से

999. मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होती है ?

  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

1000. इनमें से कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी काम नहीं है ?

  • (A) टैक्सट को स्कैन करना
  • (B) डाटा को प्रोसैस करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना

1001. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

  • (A) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (B) वेब सर्वर्स
  • (C) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

1002. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

  • (A) C
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) मशीन लैंग्वेज
  • (D) BASIC

ADVERTISEMENT

1003. एक बाइट से इनमें से कितने विकल्प होते हैं ?

  • (A) 64
  • (B) 16
  • (C) 8
  • (D) 512

1004. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई को इनमें से क्या कहा जाता है ?

  • (A) बाइट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) बिट
  • (D) ये सभी

1005. पोस्ट POST का पूरा नाम क्या है ?

  • (A) Power On System Test
  • (B) Program On System Test
  • (C) Program On Self Test
  • (D) Power On Self Test

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook