Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK
कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
406. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?
- (A) कोलकाता
- (B) मुम्बई
- (C) चेन्नई
- (D) नई दिल्ली
ADVERTISEMENT
407. Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?
- (A) 2012
- (B) 2013
- (C) 2014
- (D) 2015
408. Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?
- (A) Final Fantasy
- (B) Halo
- (C) Destiny
- (D) Table
409. Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?
- (A) Windows AP
- (B) Windows 9X
- (C) Windows NT
- (D) Windows NET
410. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?
- (A) Super Internet Explorer Pro
- (B) Edge
- (C) Cortana
- (D) Opera
411. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?
- (A) Office
- (B) Control Panel
- (C) Accessories
- (D) Explorer
ADVERTISEMENT
412. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?
- (A) Ctrl + Shift + F4
- (B) Win + F4
- (C) Ctrl + F4
- (D) Alt + F4
413. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?
- (A) टास्क बार
- (B) क्विक लॉन्च टूलबार
- (C) मेन्यू बार
- (D) सिस्टम ट्रे
414. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?
- (A) FAT8
- (B) exFAT
- (C) FAT32
- (D) NTFS
415. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?
- (A) ऑरकुट
- (B) जीमेल
- (C) गूगल प्लस
- (D) फेसबुक
416. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?
- (A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
- (B) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका
- (C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
- (D) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
417. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?
- (A) F1
- (B) F3
- (C) F6
- (D) F2
ADVERTISEMENT
418. डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?
- (A) Windows Key + W
- (B) Ctrl + O
- (C) Windows Key + E
- (D) Windows Key + D
419. विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?
- (A) रिस्टार्ट
- (B) लॉग ऑफ़
- (C) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए
- (D) शटडाउन
420. रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?
- (A) Ctrl + B + T
- (B) Ctrl + X
- (C) Ctrl + Alt + Del
- (D) Ctrl + C
Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज
Computer In Hindi |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook