SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

106. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?

  • (A) थाइमस
  • (B) प्लीहा
  • (C) अग्न्याशय
  • (D) यकृत्

ADVERTISEMENT

107. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है ?

  • (A) ऊर्जा का
  • (B) बल का
  • (C) संवेग का
  • (D) शक्ति का

108. मरकरी है ?

  • (A) ठोस धातु
  • (B) द्रव अधातु
  • (C) ठोस अधातु
  • (D) द्रव धातु

109. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए ?

  • (A) 3 महीने
  • (B) 9 महीने
  • (C) 2 महीने
  • (D) 6 महीने

110. बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

  • (A) श्यानता
  • (B) बॉयल का नियम
  • (C) गुरुत्वीय बल
  • (D) पृष्ठीय तनाव

111. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?

  • (A) गोआ
  • (B) कन्नौर
  • (C) कालीकट
  • (D) कोचीन

ADVERTISEMENT

112. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ?

  • (A) विपक्षी दल का नेता
  • (B) लोक सभा का अध्यक्ष
  • (C) लोक सभा का उपाध्यक्ष है
  • (D) राज्य सभा का अध्यक्ष

113. इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्ज
  • (B) विलियम बैंटिंक
  • (C) वेलेज़ली
  • (D) कॉर्न वालिस

114. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है ?

  • (A) सोली सोराबजी
  • (B) सरोश होमी कपाड़िया
  • (C) के. जी. बालकृष्णन
  • (D) मुकुल रोहतगी

115. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) जल
  • (C) मीथेन
  • (D) कार्बोनिक अम्ल

116. “पन्ना' मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) सोना
  • (B) हीरा
  • (C) चाँदी
  • (D) लोहा

117. निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?

  • (A) यकृत्
  • (B) प्लीहा
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) हृदय

ADVERTISEMENT

118. शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योकि वह ?

  • (A) एक द्रव है
  • (B) अत्यंत वाष्पशील है
  • (C) एक सुचालक है
  • (D) पारदर्शी है

119. तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है ?

  • (A) कार्बन मोनोक्साइड
  • (B) पॉलीसाइक्लिक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
  • (C) निकोटीन
  • (D) मेलाथीन

120. बाल, पाल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे ?

  • (A) स्वराज पार्टी के
  • (B) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
  • (C) गदर पार्टी के
  • (D) कांग्रेस पार्टी के

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook