SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

76. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?

  • (A) ताँबा
  • (B) लोहा
  • (C) चाँदी
  • (D) ऐलुमिनियम

ADVERTISEMENT

77. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है ?

  • (A) गहरा बक्सा
  • (B) अंधा बक्सा
  • (C) काला बक्सा
  • (D) ऊँचाई मापी यंत्र

78. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?

  • (A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
  • (B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
  • (C) वैयक्तिक नेटवर्क
  • (D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क

79. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

  • (A) फ्लुओरीन
  • (B) सीसा
  • (C) ऐलुमिनियम
  • (D) पोटैशियम

80. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

  • (A) आइसोप्रीन
  • (B) स्टाइरीन
  • (C) एथिलीन
  • (D) ब्यूटाडाईन

81. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) आर्गन
  • (C) निऑन
  • (D) ऑक्सीजन

ADVERTISEMENT

82. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?

  • (A) मेथैन
  • (B) ब्यूटेन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) एथेन

83. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?

  • (A) सात वर्गों में
  • (B) पाँच वर्गों में
  • (C) छः वर्गों में
  • (D) चार वर्गों में

84. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?

  • (A) पारा
  • (B) जस्ता
  • (C) कैडमियम
  • (D) सीसा

85. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?

  • (A) समतापमंडल
  • (B) बहिर्मंडल
  • (C) क्षोभमंडल
  • (D) आयनमंडल

86. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

  • (A) टोक्यो
  • (B) हाँगकाँग
  • (C) नागासाकी
  • (D) हिरोशिमा

87. युआन किस देश की मुद्रा है ?

  • (A) जापान
  • (B) इटली
  • (C) यूगोस्लाविया
  • (D) चीन

ADVERTISEMENT

88. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु' वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) अस्त्र
  • (C) आकाश
  • (D) अग्नि

89. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

  • (A) फुटबॉल
  • (B) बैडमिंटन
  • (C) बास्केटबॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

90. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) राजस्थान
  • (D) केरल

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook