SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

61. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?

  • (A) 1%
  • (B) 2%
  • (C) 3%
  • (D) 4%

ADVERTISEMENT

62. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

  • (A) 3 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

63. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) सुकुमार सेन
  • (C) के. वी. के. सुंदरम्
  • (D) टी. स्वामीनाथन

64. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?

  • (A) 65 वर्ष
  • (B) 62 वर्ष
  • (C) 68 वर्ष
  • (D) 70 वर्ष

65. महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था ?

  • (A) गोपालकृष्ण गोखले
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) अरविन्द घोष
  • (D) लाला लाजपत राय

66. सूफी परंपरा में ‘पीर' से क्या आशय है ?

  • (A) सर्वोच्च ईश्वर
  • (B) सूफियों का गुरु
  • (C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
  • (D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला

ADVERTISEMENT

67. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?

  • (A) 1699
  • (B) 1707
  • (C) 1657
  • (D) 1599

68. पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल
  • (D) महात्मा बुद्ध

69. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है ?

  • (A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) मणिपुर
  • (D) मिजोरम

70. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में 'अचल संपत्ति' माना जाता है ?

  • (A) कार्बोहाइड्रेट
  • (B) न्यूक्लीक अम्ल
  • (C) प्रोटीन
  • (D) वसा

71. भूमि का जल मूल रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है ?

  • (A) वायुमंडलीय दबाव
  • (B) केशिका दबाव
  • (C) परासरण दबाव
  • (D) मूल दबाव

72. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं ?

  • (A) सेरीकल्चर
  • (B) सिल्वीकल्चर
  • (C) पिस्सीकल्चर
  • (D) एपीकल्चर

ADVERTISEMENT

73. रक्त के स्कंदन हेतु कौनसा विटामिन आवश्यक है ?

  • (A) विटामिन B
  • (B) विटामिन C
  • (C) विटामिन K
  • (D) विटामिन E

74. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है ?

  • (A) 100-200 दिन
  • (B) 100 - 120 दिन
  • (C) 160 - 180 दिन
  • (D) 150-200 दिन

75. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं ?

  • (A) ऐस्टीवेशन
  • (B) रीजेनेरेशन
  • (C) म्यूटेशन
  • (D) हाइबरनेशन

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook