SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

136. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?

  • (A) कंबर
  • (B) तिरुवल्लुवर
  • (C) एलंगो
  • (D) सुब्रह्मण्य भारतियार

ADVERTISEMENT

137. वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था ?

  • (A) जन्म
  • (B) सम्पत्ति
  • (C) व्यवसाय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

138. दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारम्भ करने वाले थे ?

  • (A) पल्लव
  • (B) पांड्या
  • (C) होयसाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

139. निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य संस्थापक था ?

  • (A) अकबर
  • (B) हरिहर
  • (C) कृष्णदेव राय
  • (D) बहमनी का सुल्तान

140. ई. स. की ग्यारहवीं सदी के चील चित्रकाम जिस विख्यात शिव मन्दिर से खोजे गए हैं, वह है ?

  • (A) मदुरई
  • (B) त्रिचुरापल्ली
  • (C) तंजावुर
  • (D) नासिक

141. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?

  • (A) देरियस
  • (B) सेल्युकस
  • (C) मेगस्थनीज
  • (D) अलेक्जेण्डर

ADVERTISEMENT

142. 'गीत गोविन्द' गीतिकाव्य के कवि कौन हैं ?

  • (A) व्यास
  • (B) जयदेव
  • (C) आदि शंकराचार्य
  • (D) भगवान कृष्ण

143. ऋग्वेद काल के देवता हैं ?

  • (A) सूर्य और अग्नि
  • (B) जल और अग्नि
  • (C) इन्द्र और अग्नि
  • (D) सूर्य और विष्णु

144. महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई, वह थी ?

  • (A) आम्रपाली
  • (B) अम्बालिका
  • (C) वसन्तसेना
  • (D) मालविका

145. बीरबल का असली नाम था ?

  • (A) ताराचन्द
  • (B) महेश दास
  • (C) चन्दसेन
  • (D) मोहम्मद असलम

146. वह पहला किला, जो शिवाजी ने जीता, उसका नाम था ?

  • (A) तोरण
  • (B) जावाली
  • (C) रायगढ़
  • (D) शिवनेर

147. राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' के प्रणेता थे ?

  • (A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
  • (B) सुब्रह्मण्यम भारती
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) रबीन्द्रनाथ टैगोर

ADVERTISEMENT

148. हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था ?

  • (A) मैसूर में
  • (B) श्रीरंगपट्टम में
  • (C) बंगलौर में
  • (D) डिंडीगुल में

149. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौनसी उक्ति सही है ?

  • (A) उन्हें अश्वमेध की जानकारी थी
  • (B) गाय उनके लिए पवित्र थी
  • (C) उन्होंने ‘पशुपति' का सम्मान करना आरम्भ किया
  • (D) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी

150. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?

  • (A) अरिष्टनेमी
  • (B) पार्श्वनाथ
  • (C) अजितनाथ
  • (D) ऋषभदेव

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook