SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question
एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
181. भरहुत भूमि सम्बन्धित है ?
- (A) जैन धर्म से
- (B) बौद्ध धर्म से
- (C) हिन्दू धर्म से
- (D) इस्लाम धर्म से
ADVERTISEMENT
182. दिल्ली स्थित कुतुबमीनार को किसने पूरा किया ?
- (A) शमसुद्दीन अल्तमश
- (B) रजिया बेगम
- (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
- (D) मुहम्मद गौरी
183. सिलसिला सम्बन्धित है ?
- (A) सिख धर्म से
- (B) कबीर पंथी से
- (C) इस्लाम धर्म से
- (D) सूफी मत से
184. शाहजहाँनाबाद स्थित है ?
- (A) दिल्ली में
- (B) आगरा में
- (C) लाहौर में
- (D) अजमेर में
185. “दीन-ए-इलाही' था एक ?
- (A) कुरान का अनुवाद
- (B) यात्रा विवरण
- (C) मस्जिद
- (D) धर्म
186. हड़प्पा के लोग मुख्यतः पूजा करते थे ?
- (A) पशुपति
- (B) सूर्य
- (C) विष्णु
- (D) ब्रह्मा
ADVERTISEMENT
187. 'कीर्ति स्तम्भ' का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया ?
- (A) राणा सांगा
- (B) राणा कुम्भा
- (C) विजय कीर्ति
- (D) महमूद खिलजी
188. अश्वघोष किसके दरबार में था ?
- (A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
- (B) कनिष्क
- (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (D) हर्ष
189. किसके काल में भवन निर्माण कला को भी भारी प्रोत्साहन मिला ?
- (A) अलाउद्दीन खिलजी
- (B) मोहम्मद बिन तुगलक
- (C) फिरोजशाह तुगलक
- (D) सिकन्दर लोदी
190. रामायण का फारसी अनुवाद (Translation) किसने किया था ?
- (A) अमीर खुसरो
- (B) मलिक मुहम्मद जायसी
- (C) अब्दुल कादिर बदायूँनी
- (D) मुल्ला शीरी
191. निम्नलिखित में से कौन सा वेद गद्य एवं पद्य दोनों में लिखा है ?
- (A) ऋग्वेद
- (B) सामवेद
- (C) यजुर्वेद
- (D) अथर्ववेद
192. अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है ?
- (A) धार्मिक उदारता का
- (B) सभी सम्प्रदायों के सार की वृद्धि
- (C) A और B में से किसी का नहीं
- (D) A और B दोनों का
ADVERTISEMENT
193. आगरा नगर की स्थापना की ?
- (A) सिकन्दर लोदी ने
- (B) खिज्र खाँ ने
- (C) बहलोल लोदी ने
- (D) फीरोज तुगलक ने
194. अलाउद्दीन की दक्षिण भारत के प्रति नीति थी ?
- (A) साम्राज्य विस्तार
- (B) धन लूटना
- (C) इस्लाम का प्रसार
- (D) अपनी सीमाओं की सुरक्षा
195. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि महावीर थे, अन्तिम ?
- (A) शिक्षक
- (B) पैगम्बर
- (C) संन्यासी
- (D) तीर्थंकर
SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook