SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question
एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
241. राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है ?
- (A) विधान सभा के अनुमोदन द्वारा
- (B) राष्ट्रपति द्वारा
- (C) लोक सभा के 2/3 बहुमत द्वारा
- (D) राज्य सभा अपने उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत वोट द्वारा
ADVERTISEMENT
242. राज्य का मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
- (A) राज्यपाल
- (B) मुख्यमंत्री
- (C) विधान सभा
- (D) विधान सभा अध्यक्ष
243. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) वित्त मंत्री
- (C) गृहमंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
244. भारतीय संविधान कब अंगीकृत किया गया ?
- (A) 15 अगस्त, 1947 को
- (B) 26 नवम्बर, 1948 को
- (C) 26 नवम्बर, 1949 को
- (D) 26 जनवरी, 1952 को
245. भारतीय संविधान में वित्त आयोग की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 324
- (B) अनुच्छेद 280
- (C) अनुच्छेद 315
- (D) अनुच्छेद 125
246. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है ?
- (A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
- (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
- (C) संसद द्वारा
- (D) लोक सभा द्वारा
ADVERTISEMENT
247. कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो ?
- (A) 21 वर्ष
- (B) 25 वर्ष
- (C) 30 वर्ष
- (D) 35 वर्ष
248. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?
- (A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
- (B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
- (C) राज्यपाल द्वारा
- (D) प्रधानमंत्री द्वारा
249. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
- (A) राजदूत
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) महान्यायवादी
- (D) भारत के उपराष्ट्रपति
250. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान (Executive head) कौन है ?
- (A) राज्यपाल
- (B) मुख्यमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
251. 'पंचायती राज' की शुरूआत हुई ?
- (A) 1952 में
- (B) 1947 में
- (C) 1979 में
- (D) 1959 में
252. ग्राम पंचायत प्रधान सरपंच' का चुनाव किया जाता है ?
- (A) ग्राम सभा द्वारा
- (B) ग्राम के नागरिकों के ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
- (C) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से
- (D) जिलाधीश के नामांकन द्वारा
ADVERTISEMENT
253. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
- (A) एस. वाई. कुरैशी
- (B) टी. एस. कृष्णमूर्ति
- (C) बी. बी. टंडन
- (D) नवीन चावला
254. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
- (A) सी. राजगोपालाचारी
- (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
- (D) लार्ड माउन्टबेटन
255. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?
- (A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी
- (B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
- (C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
- (D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook