SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

256. जब भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) क्लाइव
  • (B) माउन्टबेटन
  • (C) चर्चिल
  • (D) एटली

ADVERTISEMENT

257. भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिये न्यूनतम आयु क्या है ?

  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 30 वर्ष
  • (C) 35 वर्ष
  • (D) 40 वर्ष

258. स्थानीय स्वशासन के किस स्तर पर पंचायती राजव्यवस्था की संरचना हुई है ?

  • (A) ग्राम स्तर
  • (B) ग्राम एवं खण्ड स्तर
  • (C) ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर
  • (D) ग्राम, खण्ड, जिला एवं राज्य स्तर

259. 'श्वेत पत्र' किसे कहा जाता है ?

  • (A) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट
  • (B) विदेशी व्यापार के आँकड़ों की जानकारी
  • (C) रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऋणपत्र
  • (D) राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी

260. मृत्युदण्ड की सजा पाने वाले व्यक्ति को क्षमादान का अधिकार संविधान में सिर्फ किसे दिया गया है ?

  • (A) धर्म गुरुओं को
  • (B) मुख्यमंत्री को
  • (C) प्रधानमंत्री को
  • (D) राष्ट्रपति को

261. एक विधेयक कानून तब बनता है, जब ?

  • (A) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाता है
  • (B) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं
  • (C) इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाते हैं
  • (D) इस पर लोक सभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो जाते हैं

ADVERTISEMENT

262. भारतीय संविधान का वह भाग जो संविधान निर्माताओं की मनोदशा तथा आदर्शों को सही ढंग से व्यक्त करता है, वह है ?

  • (A) नीति निर्देशक तत्व
  • (B) मौलिक अधिकार
  • (C) मौलिक कर्तव्य
  • (D) नागरिकता

263. अध्यादेश जारी करने का अधिकार संविधान ने दिया है ?

  • (A) केवल प्रधानमंत्री को
  • (B) केवल राज्यपाल को
  • (C) केवल राष्ट्रपति को
  • (D) राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को

264. लोक सभा के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने का आधार होता है ?

  • (A) राज्य की जनसंख्या
  • (B) राज्य का क्षेत्रफल
  • (C) विधान सभा की सदस्य संख्या
  • (D) जिलों की संख्या

265. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) लोक सभा अध्यक्ष
  • (D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल

266. भारतीय संविधान में 'मूल कर्तव्यों' के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?

  • (A) ठक्कर आयोग ने
  • (B) आयंगर समिति ने
  • (C) बलवन्त राय मेहता समिति ने
  • (D) स्वर्ण सिंह समिति ने

267. आपात काल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?

  • (A) अनुच्छेद 352
  • (B) अनुच्छेद 356
  • (C) अनुच्छेद 368
  • (D) अनुच्छेद 370

ADVERTISEMENT

268. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान संविधान के किन अनुच्छेदों में किया गया है ?

  • (A) अनुच्छेद 33 से 48
  • (B) अनुच्छेद 36 से 51
  • (C) अनुच्छेद 39 से 54
  • (D) अनुच्छेद 41 से 56

269. किस राज्य में सबसे पहले पंचायती राज्य प्रारम्भ किया गया ?

  • (A) बिहार
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश का
  • (D) राजस्थान

270. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual Civil Disobe dience) किसने प्रारम्भ किया ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) जे. बी. कृपलानी
  • (C) विनोबा भावे
  • (D) महात्मा गांधी

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook