SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question
एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
286. नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?
- (A) विजय लक्ष्मी पंडित
- (B) मदर टेरेसा
- (C) सरोजिनी नायडू
- (D) इन्दिरा गांधी
ADVERTISEMENT
287. गदर पार्टी का नेता कौन था ?
- (A) भगतसिंह
- (B) लाला हरदयाल
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) वी. डी. सावरकर
288. निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षा हुई ?
- (A) नैली सेनगुप्ता
- (B) सरोजिनी नायडू
- (C) एनी बेसेन्ट
- (D) कमला देवी चट्टोपाध्याय
289. पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?
- (A) सर सैयद अहमद
- (B) एस. खुदाबख्श
- (C) बदरुद्दीन तैयबजी
- (D) मिर्जा गुलाम अहमद
290. भगतसिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फाँसी की सजा दी गई थी ?
- (A) वन्दे मातरम् आन्दोलन में भाग लेने के कारण
- (B) जनरल सांडर्स की हत्या करने के कारण
- (C) कलकत्ता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण
- (D) जलियाँवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण
291. 'दिल्ली चलो' का नारा सम्बन्धित है ?
- (A) इण्डियन नेशनल आर्मी से
- (B) नेशनल रिपब्लिकन आर्मी से
- (C) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी से
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
292. एशिया में द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था ?
- (A) भारत
- (B) इण्डोनेशिया
- (C) श्रीलंका
- (D) बर्मा
293. 13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी ?
- (A) हड़ताल के आयोजन के लिए
- (B) लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए
- (C) स्वराज की माँग के लिए
- (D) रोलैट कानून (अधिनियम) का प्रतिवाद करने के लिए
294. ‘सीमान्त गांधी' (Frontier Gandhi) के नाम से कौन जाने जाते थे ?
- (A) खुदाई खिदमतगार
- (B) रेड शर्ट्स
- (C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
- (D) लियाकत अली खाँ
295. आई. एन. ए. का गठन हुआ था ?
- (A) जापान में
- (B) मलाया में
- (C) सिंगापुर में
- (D) बर्मा में
296. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
- (A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
- (B) ए. ओ. ह्यूम
- (C) महात्मा गांधी
- (D) एनी बेसेन्ट
297. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया, उसके माध्यम थे ?
- (A) जयप्रकाश नारायण
- (B) जे. बी. कृपलानी
- (C) सरदार पटेल
- (D) जवाहरलाल नेहरू
ADVERTISEMENT
298. सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने की थी ?
- (A) अलीनगर की सन्धि
- (B) बीजापुर की सन्धि
- (C) मगध की सन्धि
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
299. 'सती प्रथा' का निषेध किया गया ?
- (A) 1809 में
- (B) 1829 में
- (C) 1929 में
- (D) 1947 में
300. पूना पैक्ट किस-किस के मध्य हुआ ?
- (A) गांधी - मैकडोनाल्ड
- (B) गांधी – क्रिप्स
- (C) अम्बेडकर - मैकडोनाल्ड
- (D) अम्बेडकर – गांधी
SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook