SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

166. 'पंचतन्त्र' किसने लिखा ?

  • (A) जयदेव
  • (B) भवभूति
  • (C) वेदव्यास
  • (D) विष्णु शर्मा

ADVERTISEMENT

167. 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी ?

  • (A) कौटिल्य
  • (B) कालिदास
  • (C) पाणिनि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

168. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) बिहार
  • (D) महाराष्ट्र

169. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) स्वामी विवेकानन्द
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) आर. सी. रानाडे

170. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) हम्पी
  • (B) माउंट आबू
  • (C) पुरी
  • (D) द्वारिका

171. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कौनसी थी ?

  • (A) लाहौर
  • (B) लुधियाना
  • (C) अमृतसर
  • (D) जम्मू

ADVERTISEMENT

172. सुल्तान मुहम्मद तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से स्थानान्तरित की थी ?

  • (A) अकबराबाद को
  • (B) दौलताबाद को
  • (C) औरंगाबाद को
  • (D) शाहजहाँनाबाद को

173. 'हर्षचरित' की रचना की थी ?

  • (A) हर्ष ने
  • (B) कालिदास ने
  • (C) बाणभट्ट ने
  • (D) माघ ने

174. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ?

  • (A) कपिलवस्तु में
  • (B) सारनाथ में
  • (C) लुम्बिनी में
  • (D) राजगृह में

175. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ ?

  • (A) गैंडा
  • (B) हाथी
  • (C) गाय
  • (D) बाघ

176. भारत के किस क्षेत्र में सर्वाधिक मध्य पाषाणकालीन शैल-चित्र हैं ?

  • (A) अजन्ता
  • (B) बुरजहोम
  • (C) भीमबेटका
  • (D) अरिकामेदु

177. सिन्धु सभ्यता की खोज की घोषणा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के किस महानिदेशक ने की थी ?

  • (A) मोर्टिमर व्हीलर
  • (B) एलेक्जेण्डर क्युनिंद्यम
  • (C) जॉन मार्शल
  • (D) जेम्स बर्गीस

ADVERTISEMENT

178. कौसाम्बी राजधानी थी ?

  • (A) कोशल की
  • (B) मगध की
  • (C) वत्स की
  • (D) अंग की

179. कनिष्क कुषाण वंश का राजा था ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

180. तक्षशिला स्थित है ?

  • (A) पाकिस्तान में
  • (B) अफगानिस्तान में
  • (C) भारत में
  • (D) ईरान में

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook