Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

466. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
  • (B) आँक्सीजन गैस
  • (C) नाइट्रोजन गैस
  • (D) हाइड्रोजन गैस

ADVERTISEMENT

467. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?

  • (A) 4 %
  • (B) 2 %
  • (C) 5 %
  • (D) 3 %

468. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?

  • (A) पाईरोमीटर
  • (B) एनीमोमीटर
  • (C) स्फिग्मोमैनोमीटर
  • (D) गैल्वेनोमीटर

469. छींकने से दिल की धड़कन कितने सेकंड के लिए रुक जाती है और फिर जारी रहती है ?

  • (A) 1 सेकंड
  • (B) 7 सेकंड
  • (C) 4 सेकंड
  • (D) 3 सेकंड

470. किस विज्ञानं मई पक्षियों से सम्बंधित अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) सीस्मोलॉजिस्ट
  • (B) ऑस्टियोलॉजिस्ट
  • (C) ऑपटिक्स
  • (D) ऑरनिथोलॉजिस्ट

471. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है ?

  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) बीटा-किरणे
  • (C) ऐल्फा-किरणे
  • (D) गमा-किरणे

ADVERTISEMENT

472. 'ट्रेड मिल टेस्ट ' कोण सी चिकित्सा से सम्बंधित है ?

  • (A) गुर्दा
  • (B) फेफड़ा
  • (C) हृदय
  • (D) पैर

473. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का ?

  • (A) अर्द्धचालक है
  • (B) कुचालक है
  • (C) सुचालक है
  • (D) चालक और सुचालक दोनों है

474. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?

  • (A) सिल्वर
  • (B) पोटाशियम
  • (C) लेड
  • (D) सोना

475. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक ?

  • (A) उच्च होते हैं
  • (B) सामान्य होते हैं
  • (C) निम्न होते हैं
  • (D) सभी कथन सत्य है

476. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?

  • (A) भोजन का पचना
  • (B) अवक्षेपण
  • (C) श्वसन
  • (D) दहन

477. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?

  • (A) उदासीनीकरण
  • (B) संयोजन
  • (C) अवक्षेपण
  • (D) विस्थापन

ADVERTISEMENT

478. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) अवक्षेपण अभिक्रिया
  • (B) उपचयन अभिक्रिया
  • (C) संयोजन अभिक्रिया
  • (D) अपचयन अभिक्रिया

479. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?

  • (A) विस्थापन अभिक्रिया
  • (B) उष्माशोषी अभिक्रिया
  • (C) उपचयन अभिक्रिया
  • (D) अपचयन अभिक्रिया

480. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?

  • (A) ऑक्सीकरण और अवकरण
  • (B) संयोजन और विघटन
  • (C) उदासीनीकरण और विस्थापन
  • (D) अवक्षेपण और विस्थापन

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook