Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

436. बायोगैस का मुख्य घटक है ?

  • (A) ऐसिटिक एसिड
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) मेथिल एल्कोहॉल
  • (D) मीथेन

ADVERTISEMENT

437. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) अमोनिया
  • (C) हाइड्रोजन सल्फाइड
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड

438. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है ?

  • (A) दस कैलोरी
  • (B) सौ कैलोरी
  • (C) शून्य कैलोरी
  • (D) पांच कैलोरी

439. एस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग होता है ?

  • (A) लकवा
  • (B) अतिसार
  • (C) पेचिश
  • (D) वातस्फीति

440. वह औषधि कौनसी है, जो दुशिचंता को कम करती है, और शांति प्रदान करती है ?

  • (A) मूत्रल
  • (B) पीड़ा-हरक
  • (C) प्रशांतक
  • (D) इनमें से कोई नही

441. ‘ब्रेल लिपि’ की खोज से कौन जुड़ा है ?

  • (A) एल्फ्रेड नोबेल
  • (B) जोन्स साल्क
  • (C) मैकमिलन
  • (D) ल्यूस ब्रेल

ADVERTISEMENT

442. ‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते है ?

  • (A) कैंसर का
  • (B) यक्ष्मा के कीटाणुओं का
  • (C) पोलियो-वायरस का
  • (D) एड्स के प्रतिरक्षियों का

443. पार्किन्सन-रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए निम्नोक्त में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?

  • (A) फरिद मुराद
  • (B) रॉबर्ट बी. लाफलिन
  • (C) वाल्टर कोहेन
  • (D) अर्विद कार्लसन

444. भारत का बहुउद्देश्यीय दूरसंचार उपग्रह इन्सैट-2E कहाँ से छोड़ा गया था ?

  • (A) थुम्बा
  • (B) श्रीहरिकोटा
  • (C) कोरु
  • (D) बैकानूर

445. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौनसी है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) ओजोन

446. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक विषाक्त है ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) कार्बन मोनोक्साइड
  • (D) सल्फर डाइऑक्साइड

447. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है ?

  • (A) विमानन ईंधन
  • (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
  • (C) ज्वालामुखीय उद्भेदन
  • (D) रेडियोधर्मी किरणें

ADVERTISEMENT

448. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौनसी है ?

  • (A) मीथेन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) ओजोन गैस
  • (D) कार्बन मोनोक्साइड

449. निम्न में से कौन “पौधा घर प्रभाव” पर ज्यादा असर डालता है ?

  • (A) कार्बन मोनोक्साइड
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) जल वाष्प
  • (D) ओजोन

450. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) कवकनाशी के रूप में
  • (B) कृन्तनाशी के रूप में
  • (C) गन्धहारक के रूप में
  • (D) शाकनाशी के रूप में

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook