Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

406. रेशम किससे उत्पन्न होता है ?

  • (A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
  • (B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
  • (C) रेशम के कीड़े के लार्वा से
  • (D) स्वयं कीड़े से

ADVERTISEMENT

407. रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं ?

  • (A) तुलसी के पत्ते
  • (B) मलबरी (शहतूत)
  • (C) गुलाब के पत्ते
  • (D) करी के पत्ते

408. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?

  • (A) जई में
  • (B) मटर में
  • (C) मक्का में
  • (D) गेहूँ में

409. जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?

  • (A) जीवाणु
  • (B) कवक
  • (C) प्रोटोजोआ
  • (D) विषाणु

410. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) के द्वारा होता है, जो है ?

  • (A) रिट्रो वायरस
  • (B) प्रतिरक्षा विषाणु
  • (C) अर्बो वायरस
  • (D) लेन्टे वायरस

411. मादा पशुओं में 'पिट्यूटरीन' नामक हार्मोन का इंजेक्शन देने से क्या होता है ?

  • (A) दूध की मात्रा बढ़ जाती है
  • (B) दूध की मात्रा घट जाती है
  • (C) दूध सूख जाता है
  • (D) दूध उतर जाता है

ADVERTISEMENT

412. मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा होर्मोन अधिक सक्रिय होता है ?

  • (A) प्रोजेस्टेरान
  • (B) ऑक्सीटोसिन
  • (C) एण्ड्रोजन
  • (D) इनमें कोई नहीं

413. 'एक कूबड़ वाले ऊँट' को क्या कहते हैं ?

  • (A) ओकापी
  • (B) आईबेक्स
  • (C) ड्रोमडेरी
  • (D) एल्क

414. 'लाल क्रांति' (Red Revolution) किससे संबंधित है ?

  • (A) मांस उत्पादन
  • (B) दुग्ध उत्पादन
  • (C) ऊन उत्पादन
  • (D) गेहूँ उत्पादन

415. दूध में वसा की मात्रा के अनुकूलन की प्रक्रिया को क्या जाता है ?

  • (A) विटामिन फोर्टिफिकेशन
  • (B) पाश्चराइजेशन
  • (C) स्टैन्डर्डिजेशन
  • (D) होमोजेनाइजेशन

416. दूध के समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को कम करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?

  • (A) स्टैडर्डडाईजेशन
  • (B) पाश्चराइजेशन
  • (C) होमोजेनाईजेशन
  • (D) फोर्टफिकेशन

417. बोविड़ी ओविस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

  • (A) बकरी
  • (B) गाय
  • (C) भैंस
  • (D) भेड़

ADVERTISEMENT

418. शहद, जिसमें शक्कर की उच्च सान्द्रता पाई जाती है, है, क्योंकि ?

  • (A) शहद में ऑक्सीजन का अभाव रहता है अतः जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
  • (B) इनमें प्राकृतिक एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं जो जीवाणु के आक्रमण को रोक देते हैं
  • (C) उच्च परासरणीय सामर्थ्य के घोल से पानी निकल जाने के कारण जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
  • (D) कोई विकल्प सही नहीं है

419. सूरती, मुर्रा, जाफराबादी, और मेहसाणा किस पशु की प्रजातियाँ हैं ?

  • (A) गाय
  • (B) भेड़
  • (C) मुर्गी
  • (D) भैंस

420. शरीर में प्रतिदिन मूत्र (Urine) बनता है ?

  • (A) 1.5 लीटर
  • (B) 1.7 लीटर
  • (C) 1.8 लीटर
  • (D) 2 लीटर

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook