Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

451. प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ?

  • (A) कार्बन
  • (B) फॉस्फोरस
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन

ADVERTISEMENT

452. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

  • (A) डयूरालुमिन
  • (B) काँसा
  • (C) सोलडर
  • (D) पीतल

453. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

  • (A) ऐलुमिनियम
  • (B) ब्रोमीन
  • (C) ताँबा
  • (D) पारा

454. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

  • (A) उपधातु
  • (B) गन मेटन
  • (C) सोल्डर
  • (D) स्टील

455. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?

  • (A) हीरा
  • (B) कोयला
  • (C) काजल
  • (D) ग्रेफाइट

456. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

  • (A) कॉपर ऑक्साइड
  • (B) कॉपर हाइड्राइड
  • (C) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
  • (D) कुछ नहीं

ADVERTISEMENT

457. सिलिका क्या है ?

  • (A) धातु
  • (B) उपधातु
  • (C) अधातु
  • (D) इनमें से कोई नहीं

458. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

  • (A) आघातवर्ध्यता
  • (B) चालकता
  • (C) सक्रियता
  • (D) कठोरता

459. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

  • (A) आयरन मिश्रधातु
  • (B) अमलगम
  • (C) जिंक मिश्रधातु
  • (D) पारद मिश्रधातु

460. जस्ता के अयस्क है ?

  • (A) सिनावार
  • (B) सोडियम क्लोराइड
  • (C) बॉक्साइट
  • (D) जिंक ब्लेड

461. स्वप्नों का अध्ययन कहलाता है ?

  • (A) इथोलॉजी
  • (B) फ़्रेनॉलॉजी
  • (C) ऑनिरोलॉजी
  • (D) क्रोमेटोलॉजी

462. शुष्क सेल मे किस तरह की ऊर्जा विधुत होती है ?

  • (A) वैद्युतिक
  • (B) यांत्रिक
  • (C) ताप
  • (D) रासायनिक

ADVERTISEMENT

463. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन (isro ) की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1935
  • (B) 1969
  • (C) 1955
  • (D) 1961

464. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (ISRO ) कहा स्थित है ?

  • (A) त्रिवेन्द्रम
  • (B) दिल्ली
  • (C) बंगलौर
  • (D) अहमदनगर

465. सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इंस्टिट्यूट कहा स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कोलकत्ता
  • (C) दिल्ली
  • (D) बंगलौर

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook