Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
526. मानव रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है ?
- (A) काल्पनिक एंव उल्टा
- (B) वास्तिविक एंव सीधा
- (C) काल्पनिक एंव सीधा
- (D) वास्तविक एंव उल्टा
ADVERTISEMENT
527. पोलियो के टिके के खोज किसने की ?
- (A) जे.जे.थॉमसन
- (B) जेड.जॉनसेन
- (C) जॉन.ई.साल्क
- (D) जॉन हैरिसन
528. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
- (A) एडवर्ड टेलर ने
- (B) जे रोबर्ट ओपन हिमर ने
- (C) सैम्यूल कोहेल
- (D) बर्नर वॉन बोन ने
529. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
- (A) आस्पडीन एंव प्रिस्टले
- (B) श्लाइडेन एंव श्वान
- (C) वाटसन एंव क्रीक
- (D) बैटिंग एंव बेस्ट
530. भूकम्पों का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) एपिकग्राफ
- (B) सिस्मोग्राफ
- (C) सिस्मोलॉजी
- (D) ऐन्टिमोलॉजी
531. वनस्पति तेलोसे कृत्रिम गहि बनाने मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) गर्म ऐलूमिना
- (B) लौह चूर्ण
- (C) प्लैटिनम-चूर्ण
- (D) निकिल
ADVERTISEMENT
532. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) लुईश पाश्चर
- (C) अलेक्ज़ेंडर
- (D) गोल्डस्टीन
533. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) क्यूप्रिक क्लोराइड
- (B) प्लैटिनम चूर्ण
- (C) निकिल
- (D) लौह चूर्ण
534. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई ?
- (A) 15 जनवरी 1950
- (B) 1 जुलाई 1955
- (C) 25 फरवरी 1952
- (D) 17 दिसंबर 1960
535. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
- (A) मर्करी
- (B) आयरन
- (C) कॉपर
- (D) सोडियम
536. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?
- (A) लेड
- (B) कॉपर
- (C) एलुमिनियम
- (D) सिल्वर
537. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है ?
- (A) अम्ल
- (B) उदासीन
- (C) क्षार
- (D) उपरोक्त सभी
ADVERTISEMENT
538. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है ?
- (A) एल्यूमीनियम ऑक्साइड
- (B) पोटेशियम ऑक्साइड
- (C) सोडियम ऑक्साइड
- (D) आयरन ऑक्साइड
539. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) हिलियम
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ऑक्सीजन
540. हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है ?
- (A) लासोन
- (B) कार्बन
- (C) आयरन
- (D) पोटेशियम
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook