Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
541. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
- (B) ऑक्सीजन का अलग होना
- (C) हाइड्रोजन का जुड़ना
- (D) ऑक्सीजन का जुड़ना
ADVERTISEMENT
542. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है ?
- (A) लाल
- (B) बैंगनी
- (C) सफेद
- (D) काला
543. क्षार लाल लिटमस को करता है ?
- (A) नीला
- (B) बैंगनी
- (C) काला
- (D) सफेद
544. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित ?
- (A) जिंक
- (B) आयोडीन
- (C) आयरन
- (D) कैल्शियम
545. निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है ?
- (A) कौआ
- (B) टाइगर
- (C) डोडो पक्षी
- (D) हाथी
546. .कायिक जनन पाया जाता है ?
- (A) गेहूं में
- (B) मटर में
- (C) आलू में
- (D) नीम में
ADVERTISEMENT
547. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं ?
- (A) मुकुलन
- (B) बीजाणु
- (C) परागण कण
- (D) निषेचन
548. एकलिंगी पुष्प है ?
- (A) सरसों
- (B) पिटूनिया
- (C) गुलाब
- (D) मक्का
549. द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है ?
- (A) ककड़ी
- (B) सरसों
- (C) मक्का
- (D) पपीता
550. रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है ?
- (A) 70%
- (B) 45%
- (C) 90%
- (D) 10%
551. वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है ?
- (A) 72 बार
- (B) 120 बार
- (C) 100 बार
- (D) 50 बार
552. लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) पल्स
- (B) WBC
- (C) बिंबाणु
- (D) RBC
ADVERTISEMENT
553. एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है ?
- (A) रक्त में हीमोग्लोबिन की
- (B) खनिज लवणों की
- (C) जल की
- (D) विटामिन की
554. मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है ?
- (A) एड्स
- (B) डेंगू
- (C) मलेरिया
- (D) कैंसर
555. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है ?
- (A) रेडियो कोबाल्ट
- (B) रेडियो आयोडीन
- (C) रेडियो सीसा
- (D) रेडियो फॉस्फोरस
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook