Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question
मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।
मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK
46. रुधिर दबाब मापक यंत्र है ?
- (A) ECG
- (B) आर्मबैंड
- (C) सिफ्ग्मोमेनोमीटर
- (D) स्टेथोस्कोप
ADVERTISEMENT
47. जार्विक 7 है ?
- (A) पेस मेकर
- (B) कृत्रिम नेत्र
- (C) इलेक्ट्रोनिक पैर
- (D) कृत्रिम हृदय
48. लब डब लब डब आवाज निम्न में से किस अंग से सम्बन्धित है ?
- (A) वृक्क
- (B) हृदय
- (C) फेफड़ा
- (D) यकृत
49. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धडकने के लिए कितना समय लगता है ?
- (A) 1.5 सेकिंड
- (B) 1 सेकंड
- (C) 1 मिनट
- (D) 0.8 सेकिंड
50. स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय धड़कता है
- (A) 72 बार
- (B) 67 बार
- (C) 58 बार
- (D) 90 बार
51. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
- (A) 3
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 6
ADVERTISEMENT
52. नाडी दर कहाँ से मापा जाता है ?
- (A) तंत्रिका से
- (B) धमनी से
- (C) शिरा से
- (D) त्वचा से
53. स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
- (A) 201 mm व 110 mm
- (B) 120 mm व 80 mm
- (C) 90 mm व 60 mm
- (D) 85 mm व 55mm
54. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप ?
- (A) घट जाता है
- (B) पर नीचे होता रहता है
- (C) एक समान रहता है
- (D) बढ़ जाता है
55. सामान्य जीवन काल में मनुष्य का दिल लगभग कितनी बार धड़कता है ?
- (A) 1 अरब
- (B) 2 अरब
- (C) 3 अरब
- (D) 5 अरब
56. मानव शरीर में हृदय का कार्य है ?
- (A) शरीर को उर्जा देना
- (B) तापक्रम बढ़ाना
- (C) पम्पिंग स्टेशन की तरह
- (D) इनमे से कोई नहीं
57. शरीर की विशालतम धमनी है ?
- (A) निलय
- (B) वेनाकेवा
- (C) केशिका
- (D) एरोटा
ADVERTISEMENT
58. स्वस्थ मानव के शारीर में रक्त की कुल मात्रा कितनी होती है ?
- (A) शरीर के वजन का 25%
- (B) शरीर के वजन का 7%
- (C) शरीर के वजन का 5%
- (D) शरीर के वजन का 10%
59. एक व्यस्क में रक्त का औसत आयतन होता है ?
- (A) 5-6 ली.
- (B) 6-7 ली.
- (C) 3-4 ली.
- (D) 4-5 ली.
60. मुख में स्टार्च का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?
- (A) पेप्सिन
- (B) लाइपेज
- (C) एमाईलेज
- (D) टायलिन
Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook