Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

241. मानव शारीर में क्षुदान्त्र के तीन संरचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सा सही ह्वासवान क्रम है ?

  • (A) शेषान्त्र - ग्रहणी - मध्यान्त्र
  • (B) मध्यान्त्र - ग्रहणी- शेषान्त्र
  • (C) मध्यान्त्र - शेषांत्र - ग्रहणी
  • (D) शेषान्त्र - मध्यांत्र -ग्रहणी

ADVERTISEMENT

242. मानव शरीर में निम्न हार्मोनो में से कौन सारक्त कैल्शियम और फोस्फेट को विनियमित करता है ?

  • (A) थायरोक्सिन
  • (B) ग्लूकैगोन
  • (C) परावटु हार्मोन
  • (D) वृद्धिकर हार्मोन

243. मानव में शरीर के निम्न भागों में से किस एक में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है ?

  • (A) डिम्बवाहिनी नली
  • (B) गर्भाशय ग्रीया
  • (C) गर्भाशय का निचला भाग
  • (D) गर्भाशय का ऊपरी भाग

244. मानव दिमाग के निम्न भागों में से कौन सा एक निग्र्रण और उल्टी का नियमन केंद्र है ?

  • (A) प्रमस्तिष्क
  • (B) अनुमस्तिष्क
  • (C) मेंडूला ऑबलांगेटा
  • (D) पोन्स

245. निम्न में से किस एक की उत्पति यकृत का कार्य है ?

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (B) लाइपेज
  • (C) श्लेष्मा
  • (D) यूरिया

246. मानव में निम्न में से कौन सा एक पाचक एंजाइम नहीं है ?

  • (A) पेप्सिन
  • (B) ट्रिप्सिन
  • (C) टायलिन
  • (D) गैस्ट्रिंन

ADVERTISEMENT

247. श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग में किया जाता है ?

  • (A) मेडुला औब्लागेटा
  • (B) व्राण पालि
  • (C) अध: श्चेतक
  • (D) अनुमस्तिष्क

248. हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ?

  • (A) हाइपोथैलेमस
  • (B) तानिका
  • (C) थैलमस
  • (D) परमस्तिष्क

249. मस्तिष्क जिम्मेदार है ?

  • (A) शरीर के संतुलन के लिए
  • (B) सोचने के लिए
  • (C) हृदय गति नियंत्रण के लिए
  • (D) उपर्युक्त तीनो के लिए

250. हार्मोन का उदाहरण है ?

  • (A) रेनिन
  • (B) साइटोंसीन
  • (C) पपरीन
  • (D) ऑक्सीटोसिन

251. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीडाईयुरेटिक हार्मोन है ?

  • (A) कोर्टीसोन
  • (B) वैसोप्रोसिन
  • (C) ए.सी.टी.एच
  • (D) ऑक्सीटोसीन

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook