Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

31. कौन-सी रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती है ?

  • (A) हृद शिरा
  • (B) फुफ्फुस शिरा
  • (C) फुफ्फुस धमनी
  • (D) हृद धमनी

ADVERTISEMENT

32. निम्न में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ओक्सीजन ले जाया जाता है ?

  • (A) लसीकाणु
  • (B) श्वेताणु
  • (C) लोहित कोशिकाए
  • (D) बिम्बाणु

33. किसके मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नही है ?

  • (A) प्लाज्मा
  • (B) हेपैरिन
  • (C) फाइब्रिन
  • (D) हीमोग्लोबिन

34. मानव शरीर का रक्त बैंक कहलाता है ?

  • (A) प्लीहा
  • (B) किडनी
  • (C) यकृत
  • (D) हृदय

35. रुधिर के प्लाज्मा में निम्न में से किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मिंत होती है ?

  • (A) लिम्फोसाइट
  • (B) इयोसिनोफिल
  • (C) न्युट्रोफिल
  • (D) मोनोसाइट

36. लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) ल्यूकोसाइट्स
  • (B) थ्रोम्बोसाइट्स
  • (C) इयोसिनोफिल्स
  • (D) इरिथ्रोसाइट्स

ADVERTISEMENT

37. लाल रक्त कणिकाए कहाँ उत्पन्न होते है ?

  • (A) यकृत में
  • (B) अस्थि मज्जा
  • (C) तिल्ली
  • (D) वृक्क

38. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?

  • (A) प्लीहा
  • (B) परिशोधिका
  • (C) यकृत
  • (D) अस्थि मज्जा

39. निम्न की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवन काल कितना होता है ?

  • (A) 190 दिन
  • (B) 120 दिन
  • (C) 150 दिन
  • (D) 180 दिन

40. सर्वप्रथम रक्त परिसंचण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?

  • (A) कॉर्नबर्ग
  • (B) हार्वे
  • (C) लैंडस्टीनर
  • (D) ब्राउन

41. पेस मेकर का संबंध किससे है ?

  • (A) गुर्दा
  • (B) फेफड़ा
  • (C) हृदय
  • (D) दिमाग

42. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) पाचन क्रिया का नियमन
  • (B) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
  • (C) श्वास क्रिया प्रारम्भ करना
  • (D) मूत्र बनने का नियमन

ADVERTISEMENT

43. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) फेफड़ा
  • (C) गुर्दा
  • (D) हृदय

44. निम्न में से किनकी भितीयों पर रक्त द्वारा डाले गये दबाब को रक्त दाब कहते है ?

  • (A) धमनी
  • (B) कोशिका
  • (C) दिल
  • (D) शिरा

45. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?

  • (A) पहले घटता फिर बढ़ता है
  • (B) पहले जैसा रहता है
  • (C) बढ़ता है
  • (D) घटता है

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook