Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

91. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक गह्राता रखता है ?

  • (A) B
  • (B) AB
  • (C) A
  • (D) O

ADVERTISEMENT

92. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक आदाता कहा जाता है क्योंकि ?

  • (A) उसके रक्त में प्रतिजन का अभाव होता है
  • (B) उसके रक्त में प्रतिपिंड उपस्थित होता है
  • (C) उसके रक्त में प्रतिपिण्ड का अभाव होता है
  • (D) इनमे से कोई नहीं

93. मानव रक्ताधान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (युनिवर्सल डोनर) होता है ?

  • (A) O समूह
  • (B) B⁺ समूह
  • (C) A⁺ समूह
  • (D) AB समूह

94. रक्त समूह 'O' वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है ?

  • (A) केवल A और B
  • (B) केवल O
  • (C) O और AB
  • (D) B ओर O

95. यदि एक पिता का रक्त वर्ग a है और माता का O तो उनके पुत्र का कौन सा रक्त वर्ग हो सकता है ?

  • (A) AB
  • (B) O
  • (C) B
  • (D) AB,अथवा O

96. कोई b प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रक्रार के रक्त वाले आदमी को रक्त दान कर सकता है ?

  • (A) AB या A
  • (B) B या A
  • (C) A या O
  • (D) AB या B

ADVERTISEMENT

97. दिमाग की किस भाग में भूख लगने व भोजन से द्रिप्ती की अनुभूति कराने के केंद्र स्थित होते है ?

  • (A) सेरेबेलम
  • (B) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में
  • (C) हांइपोथैलेमस
  • (D) मेडुला आबलागाटा में

98. मानव दिमाग में बुद्धि का केंद्र है ?

  • (A) सेरेबेलम
  • (B) सेरेब्रम
  • (C) मेडुला आबलागाटा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

99. सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) दिमाग
  • (B) नाडी
  • (C) हृदय
  • (D) यकृत

100. मनुष्य के दिमाग का सबसे बड़ा भाग है ?

  • (A) अनुमस्तिष्क
  • (B) मस्तिश्कांका
  • (C) प्रमस्तिष्क
  • (D) मध्य मस्तिष्क

101. मानव शरीर की किन कोशिकाओ में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है ?

  • (A) यकृत
  • (B) मस्तिष्क कोशिकाए
  • (C) अस्थि
  • (D) पेशी

102. तंत्रिका तंत्र की लघुतम संरचनात्मक तथा शरीर क्रियात्मक इकाई है ?

  • (A) एक्सान
  • (B) न्यूरान
  • (C) सेनट्रान
  • (D) डेनड्रान

ADVERTISEMENT

103. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है ?

  • (A) WBC
  • (B) RBC
  • (C) तंत्रिका कोशिका
  • (D) इनमे से कोई नहीं

104. मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?

  • (A) 29
  • (B) 31
  • (C) 33
  • (D) 35

105. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियन्त्रण केंद्र कहाँ पर है ?

  • (A) तंत्रिका कोशिका में
  • (B) प्रमस्तिष्क में
  • (C) कशेरुक रज्जु में
  • (D) अनुमस्तिष्क में

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook