Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

61. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ?

  • (A) कार्निया
  • (B) आंत
  • (C) यकृत
  • (D) पिताशय

ADVERTISEMENT

62. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एंजाइम है ?

  • (A) रेनिन
  • (B) इरोप्सिन
  • (C) पेप्सिन
  • (D) ट्रिप्सिन

63. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते है ?

  • (A) छोटी आंत
  • (B) पेट
  • (C) बड़ी आंत
  • (D) मुंह

64. लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?

  • (A) टेनिन
  • (B) टायलिन
  • (C) रेजिन
  • (D) रेनिन

65. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?

  • (A) खनिज
  • (B) हवा
  • (C) एंजाइम
  • (D) पानी

66. लार किसके पाचन में सहायक होती है ?

  • (A) स्टार्च
  • (B) फाइबर
  • (C) वसा
  • (D) प्रोटीन

ADVERTISEMENT

67. मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है जो भोजन के पाचन में सहायक करता है , X है ?

  • (A) सिट्रिक अम्ल
  • (B) एसीटिक अम्ल
  • (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (D) मेथेनोइक अम्ल

68. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है ?

  • (A) छोटी आंत
  • (B) यकृत
  • (C) बड़ी आंत
  • (D) अमाशय

69. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारंभ होता है ?

  • (A) उदर
  • (B) मुख गुहा
  • (C) ग्रास नली
  • (D) छोटी आंत

70. पचे हुए भोजन में मौजूद बिषैले पदार्थ का कौन सा अंग चूष्ण करता है ?

  • (A) अग्नाशय
  • (B) यकृत
  • (C) अमाशय
  • (D) वृक्क

71. पेप्सिन है एक ?

  • (A) विटामिन
  • (B) खनिज
  • (C) एंजाइम
  • (D) हार्मोन

72. पेप्सिन बदल देता है ?

  • (A) वसा को वसा अम्ल में
  • (B) स्टार्च को शर्करा में
  • (C) प्रोटीन का एमिनो अम्ल
  • (D) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में

ADVERTISEMENT

73. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्न में से किस पदार्थ में बदल जाते है ?

  • (A) एमीनो अम्ल
  • (B) शर्करा
  • (C) वसा
  • (D) ग्लूकोज

74. निम्न में से वह अंग कौन सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?

  • (A) यकृत
  • (B) आंत
  • (C) अमाशय
  • (D) अग्नाशय

75. पित निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?

  • (A) अमाशय
  • (B) अग्नाशय
  • (C) ग्रहणी
  • (D) यकृत

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook