Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
301. लघु संचरण लाइन की लम्बाई होती है ?
- (A) 80 km तक
- (B) 80 km से 250km
- (C) 250 km से अधिक
- (D) 250 km
ADVERTISEMENT
302. संचरण लाइन का नियमन ?
- (A) प्रेरकत्व लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर बढता है
- (B) धारिता लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर घटता है
- (C) उपयुक्त दोनों
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
303. किसी रेक्टीफायर उपकरण को बैट्री चार्जिंग के लिए प्रयोग करना है, तो उसके लिए रैक्टीफायर का चयन निम्नलिखित आधार पर करना चाहिए ?
- (A) शक्ति रेटिंग
- (B) वोल्टता एवं धारा रेटिंग
- (C) वोल्टता रेटिंग
- (D) एम्पियर-घंटा रेटिंग
304. डी. सी. का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) बैटरी चार्जिंग में
- (B) डी.सी. सिरीज मोटर चलाने में
- (C) विद्युत यंत्रों में
- (D) उपयुक्त सभी में
305. एक 9- फेज रोटरी कन्वर्टर में स्लिपरिंग की संख्या होती है ?
- (A) 9
- (B) 11
- (C) 12
- (D) 13
306. KVAR मीटर मापता है ?
- (A) AC सर्किट के फ्रीक्वेन्सी को
- (B) DC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
- (C) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
- (D) AC सर्किट के पावर फैक्टर को
ADVERTISEMENT
307. Cosɸ किस मीटर पर लिखा आता है ?
- (A) वाट मीटर पर
- (B) फ्रीक्वेनसी मीटर पर
- (C) पावर फैक्टर मीटर पर
- (D) उपयुक्त सभी पर
308. विद्युत-तापक में प्रयुक्त ऊ मारोधी अचालक है ?
- (A) अभ्रक
- (B) चीनी मिट्टी
- (C) ग्लास-वूल
- (D) एस्बस्टस
309. जब मोटर में संकेन्द्रीय वाइन्डिंग में स्कीन कुण्डलिया प्रयुक्त हों, तो सबसे सुरक्षित विधि है ?
- (A) एक वेष्ठन के लिए कुण्डली समूह सं
- (B) एक संकेद्रीय कुण्डली समूह के सिरा संयोजनों को सोल्डरिंग के द्वारा पूर्ण करना
- (C) पहले कुंडलियों को लपेटना और तब उन्हें खांचों में फॅंसाना
- (D) संकेद्रीय कुण्डलीयों के एक समूह को खाचों में फॅंसाकर उनके आकार की उपयुक्तता को परखना
310. किस प्रकार की वाशिंग मशीन में ड्रम ही भारित कपडों को धोने के लिए घूर्णन करता है?
- (A) पल्सेटर प्रकार
- (B) विडोलक प्रकार
- (C) विक्षोप जैट प्रकार
- (D) टम्बलर प्रकार
311. जर्मेनियम का ब्रेक डाउन विभव होता है ?
- (A) 0.75 eV
- (B) 7.5 eV
- (C) 0.6 eV
- (D) 19.6 eV
312. कैएसिटर में करेन्ट वोल्टेज से ?
- (A) 180॰ कोण आगे रहती है
- (B) 90॰ कोण पीछे रहती है
- (C) 90॰ कोण आगे रहती है
- (D) 180॰ कोण पीछे रहती है
ADVERTISEMENT
313. दो बल्बों पर 100W/220V तथा 40W/220V अंकित है। किस बल्ब का प्रतिरोध अधिक होगा ?
- (A) 40W बल्ब
- (B) 100W बल्ब
- (C) दोनों का प्रतिरोध समान होगा
- (D) उपयुक्त में से कोई नही
314. उत्पन्न विद्युत वाहक बल की मात्रा चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के सीधे अनुपात में होती है, नियम है ?
- (A) हेलिक्स का नियम
- (B) फैराडॆ का द्वितीय नियम
- (C) फैराडॆ का प्रथम नियम
- (D) उपयुक्त तीनों सही है
315. चालक के आस-पास चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करेंगे ?
- (A) कार्क स्क्रू के नियम द्वारा
- (B) बाऍं हाथ के नियम द्वारा
- (C) दाऍं हाथ के नियम द्वारा
- (D) फैराडॆ के नियम द्वारा
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook