Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
286. एक रिपल्शन स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर उस अवस्था में इण्डक्शन मोटर के भाँति चलती हैं, जब ?
- (A) स्टेटर कनेक्शन रिवर्स किये जाते हैं
- (B) ब्रुश न्यूट्रल प्लेन में शिफ्ट हो जाते हैं
- (C) कम्यूटेटर सैगमेंट शाॅर्ट-सर्किट हो जाते हैं
- (D) शाॅट सर्किट करने के लिए कोई डिवाइस प्रयुक्त की जाती है
ADVERTISEMENT
287. वायु संपीडक के लिए उपयुक्त मोटर ?
- (A) रिपल्शन मोटर
- (B) यूनिवर्सल मोटर
- (C) कैपेसिटर-स्टार्ट, कैपेसिटर-रन मोटर
- (D) शेडॆड ध्रुव मोटर
288. थ्री फेज इंडक्शन मोटरें सामान्यतः कार्य करती हैं ?
- (A) 0.8 लीड पावर फैक्टर पर
- (B) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर
- (C) 1 (यूनिट) पावर फैक्टर पर
- (D) 0.6 लेग पावर फैक्टर पर
289. तुल्यकाली मोटर औद्योगिक कार्यों के लिए बहुत लाभदायक मशीन है, क्योंकि ?
- (A) आवश्यक्ता पडने पर शक्ति गुणक इकाई किया जा सकता है
- (B) यह सप्लाई आवृत्ति स्थिर हो तब मोटर सभी भार पर स्थिर गति से चलती है
- (C) यह सम्पूर्ण प्रतिष्ठान का शक्ति गुणक सुधारती है
- (D) उपर्युक्त सभी
290. परमानेण्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?
- (A) सहायक वाइन्डिग के तार बदलकर
- (B) सप्लाई तारों को बदलकर
- (C) कैपेसिटर तारों को बदलकर
- (D) उपर्युक्त सभी
291. एक लेप वाइन्डिंग की जाती है ?
- (A) 3ɸ मोटर में
- (B) 1 ɸ मोटर स्टेटर में
- (C) आर्मेचर में
- (D) उपयुक्त सभी में
ADVERTISEMENT
292. डिजिटल वोल्टमीटर (DVM) प्रदर्शित करता है ?
- (A) peak to peak मान
- (B) r.m.s (r.m.s. value)
- (C) अधिकतम मान (peak value)
- (D) औसतन मान (average value)
293. 3 ɸ मोटर की वाइन्डिग करते समय
- (A) इन्सुलेटेड का प्रकार नोट करें
- (B) कनेक्शन नोट करें
- (C) पुराना डाटा नोट करें
- (D) उपयुक्त सभी
294. मीट्रिक प्रणाली में सुपर इनमैल्ड ताम्र तार का आकार व्यक्त किया जाता है ?
- (A) ओम में प्रतिरोध
- (B) मिमी में व्यास
- (C) चालकों की संख्या में
- (D) मिमी२ में अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल
295. फ्लोरेसेन्ट ट्युब में प्रयुक्त चोक का कार्य है ?
- (A) धारा सीमित करना
- (B) शक्ति गुणक सुधारना
- (C) ट्युब को स्टार्ट करना
- (D) उष्मा स्त्रोत
296. 40 Watt की फ्लोरसेन्ट ट्यूब की लम्बाई सामान्य तौर पर आती है ?
- (A) 72 CM
- (B) 120 CM
- (C) 40 CM
- (D) 15 CM
297. MB टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
- (A) मर्करी बूस्टर लैम्प
- (B) मर्करी बायोनेट कैप टाइप
- (C) मर्करी ब्रेक लैम्प
- (D) उपयुक्त सभी
ADVERTISEMENT
298. HPMV लैम्प में भरी जाती है ?
- (A) मर्करी तथा हाइड्रोजन
- (B) मर्करी तथा निआॅन
- (C) मर्करी तथा आॅर्गन
- (D) मर्करी तथा आॅक्सीजन
299. फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में स्टृओबोस्कोपिक प्रभाव को दूर करने की विधि है ?
- (A) प्रतिरोध का प्रयोग
- (B) चोक का प्रयोग
- (C) ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग
- (D) निम्न वोल्टता पर प्रचालन
300. संचरण लाइन में प्रायः चालकों का पक्षान्तरण किया जाता है, ऎसा करने से ?
- (A) संचरण लाइन में प्रेरित होने वाले वि.वा. बल परस्पर विरोधी बलों में विभाजित होकर समाप्त हो जाते हैं
- (B) संचरण लाइन में संचारित ध्वनि से गूँज एवं शोर कम हो जाता है
- (C) लाइन चालकों में सन्तुलित धारा प्रवाह
- (D) उपयुक्त सभी
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook