Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

331. आल्टरनेटर में फेजों का क्रम होता है ?

  • (A) BRY
  • (B) YRB
  • (C) RBY
  • (D) RYB

ADVERTISEMENT

332. आल्टरनेटर में प्रयुक्त उत्तेजक ?

  • (A) डी.सी. शण्ट मोटर होती है
  • (B) डी.सी. श्रेणी जनरेटर होता है
  • (C) डी.सी. श्रेणी मोटर होती है
  • (D) डी.सी. शण्ट जनरेटर होता है

333. तुल्यकाली मोटर की गति ?

  • (A) स्टेटर में अथवा रोटर में प्रतिरोध पर निर्भर करती है
  • (B) वोल्टेज परिवर्तित कर कम या अधिक की जा सकती है
  • (C) स्थिर होती है
  • (D) लोड पर निर्भर करती है

334. सिन्क्रोम मोटर किस पावर फैक्टर पर चलती है ?

  • (A) लीडींग
  • (B) लैगिंग
  • (C) यूनिटी फैक्टर
  • (D) उपयुक्त सभी

335. विद्युत शेविंग मशीन में प्रयुक्त मोटर है ?

  • (A) कैपेसिटर मोटर
  • (B) शेडेड ध्रुव मोटर
  • (C) यूनिवर्सल मोटर
  • (D) रिलक्टैंस मोटर

336. उस अवस्था में जब स्पीड के साथ लोड बढ्ता है, निम्न में से किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) शार्ज मोटर
  • (B) 1-फेज श्रेणी मोटर
  • (C) हिस्टेरिसिस मोटर
  • (D) इण्डक्शन मोटर

ADVERTISEMENT

337. एकल कलीय प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण ?

  • (A) शून्य गति से उच्चतम गति तक समान होता है
  • (B) उच्च होता है
  • (C) लगभग शून्य होता है
  • (D) निम्न होता है

338. सामान्यतः स्लिपरिंघ थ्री फेज इंडक्षन मोटर को किसके द्वारा स्टार्ट किया जाता है ?

  • (A) D.O.L. स्टार्टार
  • (B) आटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
  • (C) स्टार-डॆल्टा स्टार्टर
  • (D) स्टेटर-रोटर प्रतिरोध स्टार्टर

339. एम्पायर स्लीव काम आती है ?

  • (A) टर्मिनल प्लेट के ऊपर
  • (B) क्वायल स्लाॅट के अन्दर हो तब
  • (C) कनेक्शन लीड पर चढाने हेतु
  • (D) उपयुक्त सभी

340. MAT टाइप लैम्प में विशेष स्विच लगता है, उसका नाम है ?

  • (A) थर्मल स्विच
  • (B) सिंगल वे स्विच
  • (C) टु-वे स्विच
  • (D) उपयुक्त सभी

341. MAT टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?

  • (A) मर्करी एक्टिव टंगस्टन लैम्प
  • (B) मर्करी आक्सीजन टंगस्टन लैम्प
  • (C) मर्करी आर्गन टंगस्टन लैम्प
  • (D) उपयुक्त सभी

342. ट्यूबलाइट किस क्षमता की उपलब्ध नहीं है ?

  • (A) 20W
  • (B) 40W
  • (C) 80W
  • (D) 100W

ADVERTISEMENT

343. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिशन से ?

  • (A) वोल्टॆज रैगुलेशन पर कोई प्रभाव नहीं होता
  • (B) वोल्टॆज रैगुलेशन खराब होता है
  • (C) वोल्टॆज रैगुलेशन उत्तम होता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

344. सस्पेंशन टाइप इन्सुलेटर की प्रत्येक डिस्क में वोल्टॆज ?

  • (A) का वितरण असमान होता है
  • (B) शून्य होती है
  • (C) का वितरण समान होता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नही

345. A.C.S.R. चालक में कोर चालक किस धातु का बनाया जाता है ?

  • (A) चाँदी
  • (B) स्टील
  • (C) ताम्र
  • (D) एल्यूमिनियम

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook