Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
361. जीनर डायोड की ब्रेक डाउन वोल्टॆज होती है ?
- (A) 500 से 1100V
- (B) 50 से 500V
- (C) 2 से 200V
- (D) 100 से 1000V
ADVERTISEMENT
362. जब एक पिंजरी प्रेरण मोटर को सीधे ही D.O.L. स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भी धारा होगी ?
- (A) पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी
- (B) पूर्ण-भार धारा की तिगुनी
- (C) पूर्ण-भार धारा की दुगुनी
- (D) पूर्ण-भार धारा के बराबर
363. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?
- (A) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
- (B) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
- (C) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
- (D) उपयुक्त सभी
364. ओवर हैड लाइन पर अचानक धारा प्रवाह हो जाता है, यदि आप वहाँ पर हैं, तब आप क्या करेंगे ?
- (A) अपने सुपरवाइजर को सूचित करेंगे
- (B) विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को हाथ पकड़कर खींचेगें
- (C) स्वयं सब-स्टेशन या मुख्य स्विच पर पहुँचकर सप्लाई बन्द करेंगे
- (D) लोहे की चैन को तारों पर फेकेंगे
365. टिन का गलनांक होता है ?
- (A) 200॰C
- (B) 232॰C
- (C) 332॰C
- (D) 432॰C
366. एक लैम्प को तीन स्थानों से नियंत्रित करने के लिए लगाऍंगे ?
- (A) इंटरमीडिएट स्विच
- (B) वन-वे स्विच
- (C) टू-वे स्विच
- (D) उपरोक्त सभी
ADVERTISEMENT
367. किसी कैपेसिटर की क्षमता समानुपाती होती है ?
- (A) प्लेटों के पदार्थ के आपेक्षिक प्रतिरोध के
- (B) प्लेटों के क्षेत्रफल के
- (C) प्लेटों के आयतन के
- (D) पदार्थ के तापीय गुणांक
368. डेनियल सैल अमलगमेशन क्या होता है ?
- (A) काॅपर की प्लेट पर चाँदी की परत चढाते हैं
- (B) जिंक की छड़ पर निकल की परत चढाते हैं
- (C) जिंक की छड़ पर पारे की परत चढाते हैं
- (D) उपयुक्त सभी
369. प्रत्यावर्ती धारा से चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ में निम्नलिखित में से कौनसा गुण होना चाहिए ?
- (A) हिस्टेरिसिस लूप का अधिक क्षेत्रफल
- (B) उच्च विचुम्बकन तथा निम्न घनत्व
- (C) उच्च धारण क्षमता तथा उच्च विचुम्बकन
- (D) उच्च चुम्बकशीलता तथा निम्न हिस्टेरिसिस हानि
370. स्विच बोर्ड फिट करने की सही ऊँचाई है ?
- (A) 2 मीटर
- (B) 1.5 मीटर
- (C) 5 मीटर
- (D) 2.8 मीटर
371. एक लाइट सर्किट का कुल लोड ?
- (A) 1000 वाट से अधिक नहीं हो
- (B) 1500 वाट से अधिक नहीं हो
- (C) 1200 वाट से अधिक नहीं हो
- (D) 800 वाट से अधिक नहीं हो
372. एक श्रेणी जनरेटर में डाइवर्टर प्रयुक्त किया गया है। सामान्य धारा सप्लाई करते समय यदि डाइवर्टर क स्विच ओपन हो जाये,तब ?
- (A) टर्मिनल वोल्टेज अपरिवर्तित रहेगी
- (B) टर्मिनल वोल्टेज घट जायेगी
- (C) टर्मिनल वोल्टेज बढ जायेगी
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
373. एक 230V जनरेटर के लिए बुश हेतु सबसे उपयुक्त धातु होगी ?
- (A) इलेक्ट्रोग्रेफाइट
- (B) कार्बन
- (C) ताँबा
- (D) ग्रेफाइट मिश्रित ताँबा
374. एक निर्माता अपने जनरेटर से उत्पादित वि. वा. बल का अधिकतम मान 1000V दर्शाता है। यह सीमा निर्धारित होती है?
- (A) प्रयुक्त स्टार्टर द्वारा
- (B) कम्यूटेटर द्वारा
- (C) मशीन में प्रयुक्त विसंवाही पदार्थ द्वारा
- (D) बुश के पदार्थ द्वारा
375. निम्नलिखित में से किस मोटर की गति लगभग स्थिर होती है ?
- (A) संचयी कम्पाउण्ड मोटर
- (B) श्रेणी मॊटर
- (C) शण्ट मोटर
- (D) उपयुक्त सभी
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook