Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

316. अर्थ का प्रतिरोध होता है ?

  • (A) छोटे पावर स्टेशनों पर 2.0Ω
  • (B) मेजर पावर स्टेशनों पर 1.0Ω
  • (C) बडॆ पावर स्टेशनों पर 0.5Ω
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

317. इन्टरपोल के कनेक्शन किए जाते हैं ?

  • (A) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में
  • (B) शन्ट वाइण्डिंग के श्रेणीक्रम में
  • (C) भार के श्रेणीक्रम में
  • (D) उपयुक्त सभी

318. लम्बी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जनरेटर है

  • (A) अंडर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
  • (B) फ्लैट कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
  • (C) ओवर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
  • (D) डिफ्रन्शियल कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर

319. एक 20HP, 200V दिष्ट धारा मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग होगी ?

  • (A) 35A
  • (B) 60A
  • (C) 80A
  • (D) 100A

320. कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?

  • (A) शण्ट वाइण्डिंग का
  • (B) आर्मेचर का
  • (C) सिरीज वाइन्डिंग का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

321. इन्टरपोल प्रयुक्त करने से

  • (A) कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम हो जाती है
  • (B) काउन्टर e.m.f. कम होता है
  • (C) मोटर की स्पीड बढती है
  • (D) आर्मेचर धारा dc में परिवर्तित की जाती है

ADVERTISEMENT

322. यदि एक चलती हुई शण्ट मोटर की फील्ड वाइण्डिंग अचानक टूट जाती है, तब ?

  • (A) यह स्पार्क देने लगती है
  • (B) इसकी स्पीड कम हो जाती है
  • (C) इसकी स्पीड अत्यधिक उच्च हो जाती है
  • (D) यह तुरन्त रूक जाती है

323. किसी कुण्डली का Q घटक बढाने पर ?

  • (A) पावर फैक्टर अपरिवर्तित रहता है
  • (B) पावर फैक्टर घटता है
  • (C) पावर फैक्टर बढता है
  • (D) पावर क्षय बढ अथवा घट सकता है

324. स्टार कनेक्शन में लाइन वोल्टेज फेज करण्ट से रहती है ?

  • (A) 90॰
  • (B) 30॰
  • (C) 120॰
  • (D) उपयुक्त सभी

325. ट्रांसफार्मर डी.सी. वोल्टता को ?

  • (A) समान वोल्टता पर रूपान्तरित कर सकता है
  • (B) अधिक कर सकता है
  • (C) कम कर सकता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

326. ट्रांसफार्मर में आयरन लाॅस ज्ञात करने हेतु टैस्ट का नाम है ?

  • (A) ओपन व शाॅट सर्किट टैस्ट
  • (B) ओपन सर्किट टैस्ट
  • (C) शाॅट सर्किट टैस्ट
  • (D) उपयुक्त सभी

327. ट्रांसफार्मर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

  • (A) फैराडॆ के इलेक्ट्रोमेग्नेट के नियम पर
  • (B) फ्लेमिंग के नियम पर
  • (C) म्युच्युअल इण्डक्शन पर
  • (D) उपयुक्त सभी पर

ADVERTISEMENT

328. ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट टैस्ट द्वारा ज्ञात करते हैं ?

  • (A) काॅपर हानि
  • (B) आयरन हानि
  • (C) हिस्ट्रेशिस हानि
  • (D) एडी करेण्ट हानि

329. ट्रांसफार्मर में उच्च नियमन का तात्पर्य है ?

  • (A) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन न्यून्तम
  • (B) प्राथमिक एवं द्वितीयक वोल्टता में अन्तर न्यूनतम
  • (C) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन उच्चतम
  • (D) निम्न लौह हानियां

330. उच्च फ्लक्स घनत्व पर आपजरवेशन के लिए चुम्बकीय परिपथ के लिए उपयुक्त पदार्थ है ?

  • (A) मृदु लोहा
  • (B) फैरो कोबाल्ट
  • (C) कास्ट आयरन
  • (D) ग्रेकास्ट आयरन

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook