Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

421. इण्डक्शन मोटर की तुलना में सिनक्रोनस मोटर का लाभ है ?

  • (A) इसका टाॅर्क सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन होने पर अधिक परिवर्तित नहीं होता
  • (B) यह पश्चगामी तथा अग्रगामी पावर फैक्टर्स की रेंज में चल सकती है
  • (C) यह स्थिर गति पर चलती है
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

422. तुल्यकाली मोटर में हेटिंग किस कारण नहीं हो सकती ?

  • (A) आवृत्ति में परिवर्तन
  • (B) सप्लाई वोल्टेज में परिवर्तन
  • (C) भार में निरंतर परिवर्तन
  • (D) वायु घर्षण हानियाँ

423. सिंगल फेज मोटर का एक अभिलक्षण है ?

  • (A) इसमें केवल एक वाइण्डिंग की आवश्यकता होती है
  • (B) यह स्वतः स्टार्ट होती है
  • (C) यह स्वतः स्टार्ट नहीं होती है
  • (D) यह केवल एक ही दिशा में रोरेटर कर सकती है

424. छत का पंखा कैपेसिटर मोटर होती है ?

  • (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
  • (B) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
  • (C) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

425. स्लिपरिंग मोटर को चलाने के साधन का नाम है ?

  • (A) आटॊ ट्रांसफार्मर स्टार्टर
  • (B) स्टार-डेल्टा स्टार्टर
  • (C) D.O.L स्टार्टर
  • (D) रियोस्टॆटिक स्टार्टर

426. एक संधारित्र प्रकार के पंखॆ की मोटर के ध्रुवों की संख्या 8 है और कुण्डलियों की संख्या 16 है (प्रारम्भी तथा कार्यरत वे ठनों मेंबराबर संख्या में कुण्डलियाँ हैं।) इस वाइण्डिंग की किस्म है ?

  • (A) दुहरी परत वाइण्डिंग
  • (B) पूर्ण कुण्डली वाइण्डिंग
  • (C) अर्द्ध कुण्डली वाइण्डिंग
  • (D) एकल परत वाइण्डिंग

ADVERTISEMENT

427. सोडियम वेपर लैम्प की टयूब में भरा जाता है ?

  • (A) पलोरोसेण्ट पाउडर + निआॅन गैस
  • (B) मर्करी + निआॅन गैस
  • (C) सोडियम पाउडर + निआॅन गैस
  • (D) टंगस्टन + नाइट्रोजन

428. ट्रांसमिशन लाइनों में फैराण्टी प्रभाव का अर्थ है ?

  • (A) पश्चगामी लोड पर रिसोविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (B) अग्रगामी लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (C) शून्य लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

429. एक मापक यंत्र को लीनियर यंत्र कहा जाता है, जब ?

  • (A) मीटर का आउटपुट, इनपुट के अनुपात में हो
  • (B) मीटर का इनपुट, आउटपुट से काफी अधिक हो
  • (C) मोटर का आउटपुट, इनपुट से काफी कम हो
  • (D) उपयुक्त सभी

430. 3 डिजिट मिली वोल्टता प्रतिरोधक के तार MV पात को मापने हेतु किया जाता है। पाठयांश फ्लैश करने लगता है। मिली वाल्टमीटर पर प्रदर्श की फ्लेशिंग का कारण है ?

  • (A) प्रदर्शन क्षतिग्रस्त
  • (B) माप यंत्र में कोई बैटरी नहीं है
  • (C) माप यंत्र में बैटरी कमजोर है
  • (D) मापित मान का परिसर अधिक है

431. तापन की सूक्ष्मता चयन किए उपकरण के परास पर निर्भर करती है। उपकरण के परास के चयन का ओम नियम क्या है? मापित मान होना चाहिए ?

  • (A) मध्य पैमाने पर
  • (B) मध्य पैमाने के नीचे
  • (C) मध्य पैमाने के ऊपर
  • (D) पूर्ण पैमाने पर

432. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है ?

  • (A) मुँह-से-मुँह में श्वास देना
  • (B) शैफर विधि
  • (C) सिल्वेस्टर विधि
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

433. ट्रांसडयूसर वह डिवाइस है, जो ?

  • (A) इलेक्ट्रिकल सिग्नलों के मापन में सहायक होती है
  • (B) एक प्रकार की उर्जा को दूसरे प्रकार की उर्जा में कनवर्ट करती है
  • (C) एक प्रकर की पावर को दूसरे प्रकार की पावर में कनवर्ट करती है
  • (D) ट्रांसफार्मर के समान होती है

434. बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट (विद्युत अपघटय) बनाते समय सावधानी रखेंगे ?

  • (A) तेजाब में पानी मिलायेंगे
  • (B) तेजाब व पानी साथ-साथ डालेंगे
  • (C) पानी में बूँद-बूँदकर तेजाब डालेगें
  • (D) उपयुक्त सभी

435. इन्सुलेटेड कोम्बीनेशन प्लायर के लिए सावधानी रखेंगे कि, उसे ?

  • (A) ऊँचे स्थान से नीचे नहीं फेकेंगे
  • (B) समय-समय पर तेल लगायेंगे
  • (C) हथोडे के रूप में प्रयोग नहीं करेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook