Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
436. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?
- (A) प्रोटाॅन
- (B) अणु
- (C) न्यूट्रान
- (D) इलेक्टाॅन
ADVERTISEMENT
437. न्यूट्रान होता है ?
- (A) आवेशरहित
- (B) ऋणात्मक आवेशयुक्त
- (C) धनात्मक आवेशयुक्त
- (D) उपयुक्त सभी
438. टयूब स्टार्टर के अन्दर लगता है ?
- (A) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
- (B) गेंग कैपेसिटर
- (C) माइका कैपेसिटर
- (D) P.F. कैपेसिटर
439. कैपेसिटर सिंगल फेज मोटर में लगाया जाता है ?
- (A) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के सीरीज
- (B) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के समान्तर
- (C) A और B दोनों
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
440. लैड एसिड बैटरी का कार्यकाल है ?
- (A) एक साल तक
- (B) छः माह का
- (C) दो से पाँच माह तक
- (D) एक व छः माह तक
441. B.O.T.U का तात्पर्य है ?
- (A) ब्यूरो आॅफ ट्रेड यूनिट
- (B) बोर्ड आॅफ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी
- (C) बोर्ड आॅफ ट्रेड यूनिट
- (D) बोर्ड आफ टेक्नीकल यूनिवर्सिटी
ADVERTISEMENT
442. लैड एसिड सैल की धनात्मक (पाॅजिटिव) प्लेट बनी होती है ?
- (A) लैंड खीई
- (B) लैड पर-आक्साइड की
- (C) स्पंजी लैड की
- (D) उपयुक्त सभी
443. मर्करी सैलों में इलेक्ट्रोलाइट बना होता है ?
- (A) जिंक आॅक्साइड
- (B) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा कापर आॅक्साइड
- (C) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा जिंक आॅक्साइड
- (D) उपयुक्त सभी
444. एक लौह चुम्बकीय कोर का चुम्बकन व विचुम्बकन किया जाता है। इसमें हिस्टेरिसिस हानि केवल तब होगी, जब चक्र ?
- (A) प्रत्यावर्ती
- (B) स्पंदित हो
- (C) परिभ्रमण करने वाला हो
- (D) उपयुक्त में से कोई भी होने पर
445. दो लम्बे व समान्तर धारावाही चालकों के मध्य बल व्युत्क्रमानुपाती होता है ?
- (A) धारावाही चालकों के मध्य दूरी के
- (B) दोनो धारावाही चालकों की धाराओं के गुणनफल के
- (C) धारावाही चालक के धारा के
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
446. लेमिनेशन के प्रयोग से ?
- (A) भंवर धारा हानियॉं कम हो जाती है
- (B) भंवर धारायें अधीक हो जाती है
- (C) लोड धारा कम हो जाती है
- (D) घर्षण हानियॉं कम हो जाती है
447. डी.सी. जनरेटर मे वेव बाइन्डिग की जाती है ?
- (A) कम करंट तथा कम वोल;टेज हेतु
- (B) अधीक वोल्टेज तथा अधिक करंट हेतु
- (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
448. H.P. रेटिंग होतीहै ?
- (A) D.C. शन्ट मोटर की
- (B) D.C. कम्पाउन्ड मोटर की
- (C) D.C. सिरीज मोटर की
- (D) उपर्युक्त सभी
449. यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फ्लक्स को शून्य कर दिया जाये, तब ?
- (A) मोटर की गति असीमित रूप से बढती जाएगी
- (B) मोटर की गति भी धीरे-धीरे शून्य हो जाएगी
- (C) मोटर की गति अपरिवर्तित रहेगी
- (D) उपर्युक्त सभी असत्य है
450. इन्टरपोल का कार्य है ?
- (A) आर्मेचर धारा की dc में कन्वर्ट करना
- (B) कम्प्युटेटर पर स्पार्किंग कम करना
- (C) काउन्टर e.m.f. कम करना
- (D) मोटर की स्पीड बढाना
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook