Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

166. रेल्वे सिग्नल व जमीन के अंदर काम में लेते है ?

  • (A) वी. आई. आर. तार
  • (B) ट्रोपोड्योर तार
  • (C) पी. वी. सी. तार
  • (D) लैड कवर्ड तार

ADVERTISEMENT

167. कंडेक्टर का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) KW हेतु
  • (B) KVA हेतु
  • (C) KVAR हेतु
  • (D) KVL हेतु

168. वोल्टेज मापने हेतु प्रयोग में लेंगे ?

  • (A) वाट मीटर
  • (B) एम्पियर मीटर
  • (C) ऊर्जा मीटर
  • (D) वोल्टमीटर

169. ग्रिड पर ऋणात्मक वोल्टेज बढ़ाने से प्लेट धारा में ?

  • (A) अपरिवर्तित रहती है
  • (B) वृद्धि होती है
  • (C) कमी होती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

170. चुंबकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?

  • (A) चुंबकीय क्षेत्र के रूप में
  • (B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
  • (C) फ्लक्स के रूप में
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

171. झटके लगे व्यक्ति को क्या नहीं पिलाना चाहिए ?

  • (A) चाय
  • (B) कॉफी
  • (C) दूध
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

172. इंडक्टेन्स की इकाई है ?

  • (A) वेबर
  • (B) कूलॉल
  • (C) फैरेड
  • (D) हेनरी

173. संधारित्र की धारित को निम्न में प्रदर्शित करते हैं ?

  • (A) C
  • (B) V
  • (C) R
  • (D) I

174. स्थायी चुंबकीय को गर्म किया जाये तो ?

  • (A) चुंबकीय गन कम हो जाते हैं
  • (B) चुंबकीय गुण बढ़ जाते हैं
  • (C) चुंबकीय गुण नष्ट हो जाते हैं
  • (D) उपर्युक्त सभी

175. कंड्यूट पाइप वायरिंग में अर्थ तार फिट की जाती है ?

  • (A) शेडल द्वारा
  • (B) अर्थ क्लिप द्वारा
  • (C) A व B दोनों द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

176. थ्री पिन सॉकेट में निम्न में प्रदर्शित करते है ?

  • (A) अर्थिंग का
  • (B) फेज का
  • (C) न्यूट्रल का
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

177. डी. सी. शंट मोटर की गति, फ्लक्स परिवर्तन विधि से नियंत्रित करने पर ?

  • (A) आघूर्ण परिवर्तित होता है
  • (B) शक्ति स्थिर रहती है
  • (C) आघूर्ण स्थिर रहता है
  • (D) शक्ति परिवर्तित होती है

ADVERTISEMENT

178. आर्मेचर में लैप वाइडिंग की जाती है ?

  • (A) अधिक करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
  • (B) अधिक करंट तथा कम वोल्टेज हेतु
  • (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
  • (D) उपर्युक्त सभी

179. मरकरी वेपर लैम्प से प्राप्त प्रकाश का रंग होता है ?

  • (A) गुलाबी
  • (B) पीला
  • (C) हरा- नीला मिश्रित
  • (D) सफेद-आसमानी

180. फ्रिक्वेन्सी के सीधे अनुपात में होता है ?

  • (A) प्रतिरोध
  • (B) इंडक्टिव रिएक्टेंस
  • (C) कैपेसिटेंस
  • (D) एड्मिटेंस

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook