Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

196. स्प्लिट फेज मोटरों का रोटर होता है ?

  • (A) स्कवरल फेज टाइप
  • (B) वाइन्डिंग के बिना
  • (C) मेग्नेटिक किया हुआ
  • (D) वाउण्ड किया हुआ

ADVERTISEMENT

197. केबल को बिछाने की विधि है ?

  • (A) वायु में रैकों पर बिछाना
  • (B) वहिनी में बिछाना
  • (C) सीधे भूमि में बिछाना
  • (D) उपरोक्त सभी

198. एक मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ?

  • (A) विक्षेपक
  • (B) रिकॉर्डिंग
  • (C) इंटेग्रेटिंग
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

199. कैपेसिटर की रेटिंग आती है ?

  • (A) माइक्रो ओम में
  • (B) पिक्रो ओम में
  • (C) माइक्रो फैरड में
  • (D) उपर्युक्त सभी में

200. निम्न में से किस युक्ति को सिरोपरि लाइन में सुरक्षा के लिए प्रयोग नहीं किया जाता ?

  • (A) अर्थ वायर
  • (B) विद्युत रोधक
  • (C) फेज चालक
  • (D) आर्किंग हार्न

201. टंगस्टन तंतु लैम्प की तुलना में फ्लोरोसेंट ट्यूब के प्रयोग में क्या लाभ नहीं हैं ?

  • (A) अधिक कार्यकाल
  • (B) स्ट्रोबोस्कोपिक प्रभाव समाप्त होना
  • (C) अधिक प्रारम्भिक मूल्य
  • (D) अधिक ल्यूमिनस दक्षता

ADVERTISEMENT

202. थ्री फेज सप्लाई को फेजों में बदला जा सकता है ?

  • (A) मेन स्विच द्वारा
  • (B) वैरिक लगाकर
  • (C) स्काट कनेक्शन द्वारा
  • (D) उपर्युक्त सभी

203. बहुत उच्च स्टार्टिट टार्क होता है, जिसे बिना लोड नहीं चलाया जाता ?

  • (A) सिरीज मोटर का
  • (B) शंट मोटर का
  • (C) कम्युलेटिन कम्पाउण्ड मोटर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

204. तंतु बल्बों में प्रयुक्त तंतु के लिए प्रयुक्त पदार्थ है ?

  • (A) टंगस्टन
  • (B) टेंटुलम
  • (C) कार्बन
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

205. हैलोजन लैम्प का प्रयोग मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है ?

  • (A) खेल के मैदान में
  • (B) पार्क में
  • (C) हवाई अड्डे पर
  • (D) उपर्युक्त सभी में

206. रेजोनेंस परिपथों का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) रेक्टीफायर्स में
  • (B) ऑसिलेटर्स में
  • (C) एम्पलीफायर्स में
  • (D) एम्प्लीफायर्स तथा ऑसिलेटर्स में

207. पम्प पानी ऊपर नहीं पहुंचाएगा यदि उसमे लीकेज है ?

  • (A) सेम्सन पाइप में
  • (B) ओवर हैड टैंक में
  • (C) डिलवरी पाइप में
  • (D) गड्ढा /कुआँ में

ADVERTISEMENT

208. वह विभवांतर जो किस अचालक के गन को तोड़ देता है, कहलाता है ?

  • (A) अचालक प्रतिरोध
  • (B) ब्रेकडाउन वोल्टता
  • (C) परावैद्युत सामर्थ्य
  • (D) चालकता

209. नाइक्रोम तार बनाया जाता है ?

  • (A) निकिल व पीतल का
  • (B) निकिल व तांबे का
  • (C) निकिल व जस्ते का
  • (D) निकिल व क्रोमियम का

210. लम्बे समय तक बैटरियों को चार्जिंग के लिए लगाने की प्रक्रिया कहलाती है ?

  • (A) क्विक चार्जिंग
  • (B) रेपिड चार्जिंग
  • (C) त्रिकाल चार्जिंग
  • (D) हाई चार्जिंग

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook