Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

211. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन
  • (B) अणु
  • (C) न्यूट्रॉन
  • (D) प्रोटॉन

ADVERTISEMENT

212. स्टार्टरों के कांटेक्ट्स बनाए जाते है ?

  • (A) चाँदी के
  • (B) जस्ते के
  • (C) तांबे के
  • (D) पीतल के

213. लम्बे समय तक बैटरियों को चार्जिंग के लिए लगाने की प्रक्रिया कहलाती है ?

  • (A) क्विक चार्जिंग
  • (B) रेपिड चार्जिंग
  • (C) ट्रिकल चार्जिंग
  • (D) हाई चार्जिंग

214. सिलीकॉन दिष्टकारी का क्षय सूचित होता है ?

  • (A) निर्गत वोल्टता में कमी से
  • (B) सुस्त प्रचलन से
  • (C) निर्विष्ट धारा में व्रिद्धि से
  • (D) उपर्युक्त सभी कारकों से

215. निम्न में से किस मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण उच्चतम है ?

  • (A) स्प्लिट फेज मोटर
  • (B) शेडेड पोल मोटर
  • (C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
  • (D) रिपल्शन मोटर

216. एक फेज वाइंडिंग में सिंगल फेज सप्लाई देने पर उत्पन्न टॉर्क होगा ?

  • (A) स्थिर
  • (B) पल्सेटिंग
  • (C) उतार-चढ़ाव वाला
  • (D) रोटेटिंग

ADVERTISEMENT

217. डी. सी. वोल्टेज उत्पादन के लिए प्रयुक्त मशीन ?

  • (A) आल्टरनेटर
  • (B) कम्पाउण्ड जनरेटर
  • (C) प्रेरण जनरेटर
  • (D) शंट मोटर

218. लैड एसिड सैल में कंटेनर बना होता है ?

  • (A) गंधक युक्त रबड़ का
  • (B) साधारण रबड़ का
  • (C) स्टोल का
  • (D) प्लास्टिक

219. पदार्थ का वह गुण जो इसमें चुंबकीय फ्लक्स के उत्पन्न होने का विरोध करता है ?

  • (A) चुंबकीय वाहक बल
  • (B) चुंबकशीलता
  • (C) प्रतिष्टम्भ
  • (D) प्रतिष्टम्भता

220. मूविंग क्वायल यंत्र कार्य करते हैं ?

  • (A) केवल AC पर
  • (B) केवल DC पर
  • (C) DC व AC दोनों पर
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

221. सीलिंग फैन में रेग्युलेटर जोड़ा जाता है ?

  • (A) करेंट कम करने के लिए
  • (B) स्पीड कम करने के लिए
  • (C) वोल्टेज कम करने के लिए
  • (D) उपर्युक्त सभी

222. ऊर्जा मित्र की डिस्क में आमने-सामने दो छेद किए जाते हैं ?

  • (A) क्रिपिंग प्रभाव को रोकने हेतु
  • (B) हंटिंग प्रभाव को रोकने हेतु
  • (C) ऑसीलेटिंग सिरीज में जोड़कर
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

223. खुली कुण्डली वाइंडिंग में वाइंडिंग के सिरे रखे जाते हैं ?

  • (A) लघु परिपथ
  • (B) स्वतंत्र
  • (C) खुले परिपथ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

224. यदि कैपेसिटर में दूरी प्लेटों की आधी कर दें तो कैपेसिटर की क्षमता होगी ?

  • (A) चार गुणा कम
  • (B) आधी कम
  • (C) दुगुनी अधिक
  • (D) चार गुणा ज्यादा

225. प्राथमिक उपचार के बाद मूर्छित व्यक्ति को ?

  • (A) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जायेंगे
  • (B) उसके घर पहुंचायेंग
  • (C) उसको वहीं पर छोड़ देंगे
  • (D) उसके घर पर सूचना देंगे

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook