Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

181. स्टेपर मोटर का रोटर होता है ?

  • (A) स्कवरल केज
  • (B) मेग्नेटिक टाइप
  • (C) वाइण्डिंग किया हुआ
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

182. सिन्क्रोनस मोटर को स्टार्ट कर सकते हैं ?

  • (A) पोनी मोटर लगाकर
  • (B) सैल्फ स्टार्टिंग
  • (C) सप्लाई से
  • (D) उपर्युक्त सभी

183. श्रेणी अनुवाद परिपथ में वोल्टेज सोर्स का प्रतिरोध होना चाहिए ?

  • (A) शून्य
  • (B) कम
  • (C) उच्च
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

184. डी. सी. जनरेटर शंट होता है जो ऑल्टरनेट में लगते हैं ?

  • (A) बॉडी पर
  • (B) सप्लाई के समानांतर में
  • (C) शाफ्ट पर
  • (D) सप्लाई के सीरीज में

185. ट्रांसफार्मर में अधिक वोल्टेज वाली साइड को कहते हैं ?

  • (A) लो-टेंशन लाइन
  • (B) हाईटेंशन लाइन
  • (C) A व B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

186. पावर फैक्टर को बढ़ाया जा सकता है ?

  • (A) शेडेड पोल मोटर द्वारा
  • (B) सिन्क्रोनस मोटर द्वारा
  • (C) रिपल्सन मित्र द्वारा
  • (D) कैपेसिटर मोटर द्वारा

ADVERTISEMENT

187. ट्रांसफॉर्मर की द्वितीयक से प्राप्त वोल्टता की आवृत्ति मूल आवृत्ति ?

  • (A) की दो गुनी होती है
  • (B) आधी होती है
  • (C) के तुल्य होती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

188. तीन फेज, तीन एनर्जी मीटर किस सिद्धान्त पर ऊर्जा मापते है ?

  • (A) एक वाटमीटर विधि
  • (B) तीन वाटमीटर विधि
  • (C) दो वाटमीटर विधि
  • (D) उपर्युक्त विधि

189. पावर फैक्टर मीटर में ?

  • (A) केवल वोल्टेज कुण्डली होती है
  • (B) धारा तथा वोल्टेज दोनों कुण्डलियाँ होती हैं
  • (C) केवल एक कुण्डली होती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

190. चालकीय माध्यम के उष्मन की उपर्युक्त विधि है ?

  • (A) विकिरण द्वारा
  • (B) इंडक्शन हीटिंग
  • (C) भंवर धरा हीटिंग
  • (D) अप्रत्यक्ष आर्क हीटिंग

191. टेगर ट्यूब रेक्टिफायर में एनोड होता है ?

  • (A) टंगस्टन का
  • (B) ग्रेफाइट का
  • (C) मर्करी का
  • (D) उपर्युक्त सभी का

192. हैलोजन लैम्प में फिलामेंट काम आता है ?

  • (A) नाइक्रोम
  • (B) यूरेका
  • (C) मैगनिन
  • (D) टंगस्टन

ADVERTISEMENT

193. कार्बन आर्क लैम्प का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) शयन कक्ष के प्रदीप में
  • (B) फिल्म प्रोजेक्टर में
  • (C) अस्पताल के वार्ड में
  • (D) स्टडी कक्ष में

194. विद्युत यंत्र बनाने के लिए कौन-कौन से प्रभाव काम में लेते हैं ?

  • (A) तापीय प्रभाव
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव
  • (C) चुंबकीय प्रभाव
  • (D) उपर्युक्त सभी

195. मिक्सी ग्राइंडर लगाने के लिए मोटर काम में लेंगे ?

  • (A) यूनिवर्सल मोटर
  • (B) शेडेड पोल मोटर
  • (C) स्टेपर मोटर
  • (D) रिपल्सन इंडक्शन मोटर

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook