Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

106. यदि आर्मेचर धारा प्रेरित वि. वा. बल की कला में है, तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव होगा ?

  • (A) चुंबकीय
  • (B) विचुंबकीय
  • (C) क्रॉस चुंबकन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

107. अधिकतर तीन फेज सप्लाई के कनेक्शन होते हैं ?

  • (A) स्टार व डेल्टा में
  • (B) श्रेणी और समानांतर क्रम में
  • (C) डेल्टा या समानांतर में
  • (D) श्रेणी व स्टार में

108. किसी साइकिल में करेंट या वोल्टेज के उच्चतम मान को कहते हैं ?

  • (A) औसत मान
  • (B) फ्रीक्वेंसी
  • (C) आर. एम. एस. मान
  • (D) एम्प्लीट्यूड

109. किस मोटर में आघूर्ण में समान वृद्धि पर आर्मेचर धारा में न्यूनतम वृद्धि होती है ?

  • (A) श्रेणी मोटर
  • (B) शंट मोटर
  • (C) संचयी कम्पाउंड मोटर
  • (D) उपर्युक्त सभी

110. बैटरी चार्ज हेतु जनरेटर प्रयोग में लिया जाता है ?

  • (A) डिफ्रेंशियल कम्पाउंड जनरेटर
  • (B) शंट जनरेटर
  • (C) कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर
  • (D) सिरीज जनरेटर

111. घरेलू फ्रिज में प्रयुक्त मोटर होती है ?

  • (A) कैपेसिटर मोटर
  • (B) डी. सी. शंट मोटर
  • (C) डीसी. श्रेणी मोटर
  • (D) यूनिवर्सल मोटर

ADVERTISEMENT

112. थ्री फ्रेज मोटर की टर्मिनल प्लेट बनी होती है ?

  • (A) बैकलाइट
  • (B) माइका
  • (C) रबड़
  • (D) एबोनाइट

113. कूलर के पम्प में मोटर लगाई जाती है ?

  • (A) स्टेपर
  • (B) शेडेड पोल
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) रिपल्सन इंडक्शन मोटर होती है

114. मशीनों को ठण्डा रखने के लिए प्रयोग की जाती है ?

  • (A) हीलियम गैस
  • (B) हाइड्रोजन गैस
  • (C) नाइट्रोजन गैस
  • (D) कार्बन-डाइऑक्साइड

115. निम्नलिखित में से कौन-से लैम्प के प्रचालन के लिए डी. सी. सप्लाई आवश्यक है ?

  • (A) मर्करी वेपर लैम्प
  • (B) आर्क लैम्प
  • (C) प्रतिदीप्त लैम्प
  • (D) सोडियम वेयर लैम्प

116. कैपेसिटिव परिपथ में पावर फैक्टर का मान होता है ?

  • (A) शून्य लेगिंग
  • (B) शून्य लीडिंग
  • (C) शून्य
  • (D) इकाई

117. सोडियम वेपर लैम्प का स्विच ऑन करने पर पहले प्रकाश का रंग होता है ?

  • (A) पीला
  • (B) गुलाबी-लाल
  • (C) हरा
  • (D) नीला

ADVERTISEMENT

118. लकलांची सैल में पॉजिटिव प्लेट होती है ?

  • (A) कार्बन की छड़
  • (B) तांबे की छड़
  • (C) स्टील की छड़
  • (D) जिंक की छड़

119. वर्तमान में घरेलू प्रयोग हेतु बड़े स्तर पर बनायी जाती है ?

  • (A) कैपेसिटर मोटर
  • (B) स्टेपर मोटरें
  • (C) यूनिवर्सल मोटरें
  • (D) रिपल्सन मोटरें

120. डेनियल सैल में नेगेटिव इलेक्ट्रॉड होता है ?

  • (A) पीतल का
  • (B) जस्ते का
  • (C) तांबे का
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook